---विज्ञापन---

Viral: स्कूटी सवार महिला ने पैदल यात्री को मारी टक्कर, मौके से हुई फरार, CCTV में कैद हुई घटना

Viral Video: एक स्कूटी सवार महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसने पैदल चल रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। इसके बाद वो उसकी मदद करने के बजाए मौके से नौ दो ग्यारह हो गई। ये शर्मनाक हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई है जिसके बाद वो ट्रोल हो रही है।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Feb 3, 2025 11:45
Share :
Accident Viral Video
Accident Viral Video

Accident Viral Video: एक स्कूटी सवार महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक स्कूटी चलाती औरत  पैदल चल रहे इंसान को जोरदार टक्कर मार देती है। टक्कर मारने के बाद उस महिला ने घायल व्यक्ति की मदद करने के बजाए ऐसी हरकत कर दी कि वो सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही है। हालांकि वीडियो में दिखाई दे रहा है कि टक्कर मारने के बाद उसने स्कूटी रोकी और घायल व्यक्ति से कुछ बोला। लेकिन फिर अचानक से वो वहां से निकल गई, ये घटना इंडोनेशिया की है। आइए आप भी देखिए वायरल हो रहे वीडियो की एक झलक…

महिला ने मारी पैदल यात्री को टक्कर

ये घटना इंडोनेशिया की है जहां एक स्कूटी सवार महिला ने सामने से आ रहे पैदल यात्री को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वो इंसान जमीन पर जा गिरा और उसे चोट भी आई। महिला ने पहले स्पीड थोड़ी कम कर उससे कुछ पूछा, और फिर मौका पाते ही वहां से फरार हो गई। उस घायल इंसान की मदद करे के बजाए महिला ने वहां से भागना उचित समझा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Plane Crash Video: गोली की रफ्तार से आया प्लेन से ‘टुकड़ा’, रेस्टोरेंट में बैठे शख्स का फटा सिर, देखें वीडियो

CCTV में कैद हुई सारी वारदात

सड़क किनारे लगे CCTV कैमरे में ये सारी वारदात कैद हो गई। इसके बाद से ही महिला को ट्रोल किया जा रहा है। एक ने पूछा क्या कोई उसके बारे में अपडेट दे सकता है? क्या उन्होंने उसे ढूंढ लिया? दूसरे ने लिखा- अगर वह रुक जाती ना तो यह तो कंफर्म है कि वह भागने जैसे हालात में नहीं रहती। ये जॉनसन सीना बनके उसे मारती और दिन में चांद तारे दिखा देती। तीसरे ने लिखा- वो पापा की परी होगी। किसी ने लिखा- आज एक बात का पता चल गया लड़की कहीं की भी एक जैसी होती कोई भी हो। वहीं एक ने लिखा- यह बहुत बुरी औरत है, इसे रुकना चाहिए था क्योंकि इसने किसी को मारकर घायल कर दिया और वह रुकी भी नहीं, यह बहुत बुरी औरत है।

Accident Viral Video

कब की है घटना?

दरअसल ये घटना इसी महीने यानी 1 फरवरी 2025 की है। CCTV कैमरे की फुटेज में डेट साफ नजर आ रही है। महिला ने ब्लू कलर की जींस के साथ फुल स्लीव्स की शर्ट पहनी हुई है और सिर पर काले कपड़े को लपेटा हुआ है। वहीं घायल व्यक्ति की हालत खराब सी दिख रही है जिसने ब्लू टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहना हुआ है।

यह भी पढ़ें:  कैंसर के दर्द के बीच महिला ने किया ‘हाथ का अंतिम संस्कार’, देखें मुश्किल में हिम्मत देने वाली ये तस्वीरें

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Feb 03, 2025 10:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें