Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

एयरपोर्ट पर महिला के निजी पलों का वीडियो वायरल, बनाने वाली ट्रोल, देख चुके हैं 2 करोड़ से ज्यादा लोग

WEIRDEST THINGS AT AIRPORTS : एयरपोर्ट पर बैठकर खाना खाती महिला का वीडियो शेयर कर एक विदेशी महिला ने 'गंदी महिला' कहा तो लोग भड़क गए। यूजर्स ने महिला के पोस्ट पर करारा जवाब दिया है।

एयरपोर्ट पर हाथ से खाना खाती महिला
WEIRDEST THINGS AT AIRPORTS: एयरपोर्ट पर चावल खा रही एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को एक अन्य महिला मे शेयर 'गंदी औरत' कहा है, क्योंकि वह हाथ से खाना खा रही थी। इस वीडियो रिकॉर्ड करने और अपमानजनक टिप्पणी करने पर सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए और लोगों ने वीडियो रिकॉर्ड करने वाली महिला को खूब खरी-खोटी सुनाई है। वीडियो में चावल खा रही महिला दक्षिण एशिया की प्रतीत हो रही है। एयरपोर्ट पर बैठकर वह महिला खाना खा रही थी, जिसका एक अमेरिकी औरत ने वीडियो बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर लिखा कि "यह महिला मेरे बगल में बैठकर अपने हाथों से खाना क्यों खा रही थी?" एक अन्य पोस्ट में उसने लिखा कि धन्यवाद, हाथ से खाने वालों। हमारे हवाई अड्डों और सार्वजनिक स्थानों के आसपास अपनी लार छोड़ने के लिए हम सभी आपको धन्यवाद दे सकते हैं। उसने आगे लिखा कि इससे हमें मास्क अनिवार्यता (कोरोना काल) में वापस जाने की संभावना बढ़ जाएगी। अपने हाथ को चूमना छोड़ दें। चावल अपने परिवार और अपने पालतू जानवरों के साथ घर पर शांति से खाएं।” महिला का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने उसे खूब खरी खोटी सुनाई है। एक ने लिखा कि बिना किसी की इजाजत के उसका वीडियो बनाना कब बंद होगा? एक ने लिखा कि आपके हाथ कितने गंदे होते हैं, जो उससे कुछ खा हो नहीं सकते? एक अन्य ने लिखा कि यदि आपको यह पसंद नहीं है, तो आपको उसकी निजता पर हमला करते हुए उसका वीडियो बनाने के बजाय सिर्फ अपने काम से काम रखना चाहिए! यह हमारी संस्कृति है, हम अपने भोजन का सम्मान करते हैं, मजाक आप बन रहे हो। इस तरह के हजारों जवाब इस महिला को मिल चुके हैं। यह भी पढ़ें : Video : जज के सामने बना था ‘सुपरमैन’, अब थूक भी न सके इसल‍िए स‍िर से पांव तक बांधा सात जनवरी को इस महिला ने X अकाउंट पर @jusbdonthate नाम के अकाउंट से शेयर किया था, जिसके बाद इसे 22 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है। सात हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है।


Topics:

---विज्ञापन---