Girl Caught During IPL : अक्सर ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए लोग तरह-तरह के बहाने बनाते हैं। कुछ खराब तबियत का हवाला देते हैं तो कुछ पारिवारिक इमरजेंसी की बात कहकर छुट्टी मांगते हैं। एक लड़की जब इसी तरह बॉस से झूठ बोलकर मैच देखने पहुंच गई तो वह लाइव टीवी पर पकड़ी गई और इसके बाद उसके बॉस का मैसेज भी आया।
ऑफिस में झूठ बोल देखने पहुंची मैच
नेहा द्विवेदी नाम की इंस्टाग्राम यूजर ने एक रील शेयर कर बताया गया कि वह घर में आई एक इमरजेंसी की बात कहकर ऑफिस से जल्दी चली गई। दरअसल वह बेंगलुरु और लखनऊ के बीच आईपीएल मैच को देखने जाने वाली थी लेकिन छुट्टी नहीं मिल रही थी तो उसने झूठ बोला
बॉस का आया मैसेज
मैच टीवी पर लाइव चल रहा था, उसका बॉस भी मैच देख रहा था। एक मौका ऐसा आया जब कैमरा उसकी जगह फोकस हुआ, जहां ये लड़की अपने दोस्तों के साथ बैठी हुई थी। जब बॉस ने उसे देखा तो मैसेज किया कि क्या तुम RCB की फैन हो? नेहा ने जवाब दिया-हां क्यों?
बॉस ने कहा कि तुम्हें कल निराशा हुई होगी। कल कैच मिस होने पर मैदान में तुम्हें निराश होते देखा था. इसके बाद बॉस ने बताया कि16.3 ओवर पर कीपर ने कैच मिस कर दिया था। नेहा ने जवाब दिया- अनुज रावत ने कैच मिस कर दिया था। बॉस ने कहा कि इसीलिए तुम कल ऑफिस से जल्दी घर गई थी?
यह भी पढ़ें : सात चप्पलों की माला पहन क्यों प्रचार करने उतरा प्रत्याशी? जानिए वजह
नेहा ने बॉस के साथ हुई बातचीत और स्टेडियम में मैच देखने का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया, जो वायरल हो गया। अब इस वीडियो पर लोगों के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं। एक ने लिखा कि ये तो पूरा स्क्रिप्टेड लग रहा है। एक अन्य ने लिखा कि ऐसा कई बार हो चुका है। इस बार तुम पकड़ी गई। इतने लोग मैच देखने जाते हैं, अब सबके बॉस तो आसानी से छुट्टी नहीं देते होंगे।