TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

‘महिलाओं के अंडरगार्मेंट्स चुराता है पति’, शादी के 30 साल बाद पत्नी ने खोला राज; क्यों करता था ये अजीब हरकत?

एक महिला ने पति की एक घिनौनी आदत का पर्दाफाश किया है. उसका पति रिश्तेदारों और सहेलियों के अंडरगारमेंट्स चुराता था. इस खुलासे के बाद पत्नी गहरे सदमे में है और रिश्ता टूटने की कगार पर है.

एक महिला की खुशहाल शादीशुदा जिंदगी में उस वक्त भूचाल आ गया जब उसे अपने पति की एक ऐसी घिनौनी और अजीबोगरीब हरकत का पता चला जिसे सुनकर कोई भी दंग रह जाए. करीब 30 साल की शादी के बाद महिला को मालूम हुआ कि उसका पति कोई साधारण इंसान नहीं बल्कि दूसरी महिलाओं के इस्तेमाल किए हुए अंडरगारमेंट्स चुराने का आदी है. द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार महिला को जब इस राज का पता चला तो वह गहरे सदमे में चली गई. उसे अब लग रहा है कि जिस इंसान के साथ उसने अपनी जिंदगी के तीन दशक बिताए वह उसे कभी समझ ही नहीं पाई. इस खुलासे के बाद से ही महिला का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और वह इस रिश्ते को खत्म करने के बारे में गंभीरता से विचार कर रही है.

करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों को बनाया शिकार

हैरानी की बात यह है कि पति किसी अजनबी के नहीं बल्कि अपने ही सामाजिक दायरे की महिलाओं के कपड़े चुराता था. जब एक अनजान व्यक्ति ने यह राज खोला और पत्नी ने अपने पति से इस बारे में सीधा सवाल किया तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पति ने स्वीकार किया कि वह सालों से अपनी पत्नी की सहेलियों, पड़ोसियों और यहां तक कि पत्नी के ही परिवार की महिला सदस्यों के इस्तेमाल किए हुए अंडरवियर चुराता आ रहा है. पत्नी ने बताया कि उसे यह तो पता था कि उसके पति को अंडरवियर का कुछ शौक है लेकिन वह इतनी घिनौनी हरकत करेंगे और अपनों को ही शिकार बनाएंगे इसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: लड़की ने किया शादी से इनकार, तो बारात लेकर थाने पहुंचा दूल्हा; हैरान कर देगा ये मामला

---विज्ञापन---

परामर्श वेबसाइट पर साझा किया अपना दर्द

इस परेशान पत्नी ने अपनी पहचान छिपाकर एक सलाह देने वाली वेबसाइट पर अपनी आपबीती साझा की है. उसने लिखा कि उसे अपने पति के इस व्यवहार से अब घृणा महसूस होने लगी है. महिला के अनुसार यह सिर्फ एक अजीब आदत नहीं बल्कि उसके साथ भावनात्मक स्तर पर एक बहुत बड़ा धोखा है. उसने बताया कि वह खुद को अब बहुत छोटा और कमतर महसूस कर रही है क्योंकि उसके पति ने उसकी सहेलियों और परिवार की प्राइवेसी के साथ खिलवाड़ किया है. महिला का मानना है कि इस हरकत ने उनके पवित्र वैवाहिक बंधन को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है और अब उनके बीच पहले जैसा सम्मान कभी वापस नहीं आ सकता.

विशेषज्ञों की राय और सामाजिक मर्यादा पर सवाल

महिला की कहानी सुनकर परामर्श देने वाले विशेषज्ञ भी हैरान रह गए और उन्होंने इसे एक गंभीर समस्या बताया. काउंसलर का कहना है कि यह व्यवहार न केवल अनैतिक है बल्कि उन महिलाओं की सुरक्षा और निजता का भी उल्लंघन है जिनके कपड़े चुराए गए. विशेषज्ञ ने कहा कि अगर उन महिलाओं को इस बात का पता चलेगा तो उन्हें कितना मानसिक दुख होगा इसकी कल्पना करना भी मुश्किल है. इस घटना ने यह सवाल भी खड़ा कर दिया है कि क्या 30 साल का लंबा रिश्ता भी एक-दूसरे की असलियत जानने के लिए काफी नहीं होता. फिलहाल यह पीड़ित पत्नी खुद को संभाल नहीं पा रही है और समाज में अपनी सहेलियों का सामना करने से कतरा रही है.


Topics:

---विज्ञापन---