---विज्ञापन---

पति के लैपटॉप में फोल्डर में ऐसा दिखा कि रो पड़ी पत्नी, कारण सुन पकड़ लेंगे सिर

Wife Husband Fight Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पत्नी, अपने पति के लैपटॉप को चेक कर रही थी, उसे एक ऐसा फोल्डर दिखा, जिसका नाम पढ़कर वह रोने लगी। इसके पीछे की वजह जान आप माथा पकड़ लेंगे।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Feb 23, 2024 20:38
Share :
Wife And Husband Fight

Wife Husband Fight Viral Video: शादी के बाद पत्नियां, पति के लैपटॉप और मोबाइल पर नजर रखती हैं। समय-समय पर चेक करती रहती हैं। कई पत्नियों की आदत होती है कि वह अपने पति की हर बात पर शक करती हैं और छोटी छोटी बात पर नाराज हो जाती हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पत्नी अपने पति के लैपटॉप में एक फोल्डर देखकर रोने लगी।

पति के लैपटॉप में मिला फोल्डर!

वायरल वीडियो में रो रही पत्नी से पति पूछ रहा है कि तुम रो क्यों रही हो, क्या हुआ? इस पर पत्नी ने जवाब देते हुए कहा कि मैं तुम्हारा लैपटॉप चेक कर रही थी, उसमें मुझे एक फोल्डर मिला। इस फोल्डर का नाम था माय डाक्यूमेंट (My Document)!

---विज्ञापन---

इस पर पति ने पूछा कि तो इसमें क्या हो गया? पत्नी ने कहा कि ये MY Document क्यों है? ये Our Document क्यों नहीं है? इस पर पति ने पूछा कि क्या तो सच में ये सब बातें कह रही हो? नाराज होकर पत्नी ने फिर पूछा कि ये Our Document क्यों नहीं है? इसके बाद पति वहां से चला गया।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by _btech.memer_ (@_.vgse_karimnagar_)


सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक ने लिखा कि इसीलिए मुझे शादी से डर लगता है। एक ने लिखा कि लड़कियों को लड़ाई के सिर्फ बहाना चाहिए होता है। एक अन्य ने लिखा कि उसने ये क्यों नहीं देखा कि My Computer।

यह भी पढ़ें : ‘छोटे बुमराह’ ने की ऐसी बॉलिंग, बैट्समैन के चेहरे पर लगी भयंकर चोट; देखिए वीडियो

एक ने लिखा कि भाई इसीलिए शादी बेहद खतरनाक मानी जाती है। एक अन्य ने लिखा कि जब आपके पति में कोई खराबी ना हो तो आपको ऐसे ही कारण खोजकर कलेश करना चाहिए। एक ने लिखा कि पति बेचारा इतना सीधा है कि उसने सिर पर बाल तक नहीं है।

बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर _btech.memer_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को तीन लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 23, 2024 08:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें