New Video Plane crash in Washington DC : वाशिंगटन डीसी में हुए विमान दुर्घटना ने दुनिया को चौंका दिया। वाशिंगटन के पास रोनाल्ड रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर उतरते समय अमेरिकन एयरलाइंस का विमान सेना के हेलीकॉप्टर ब्लैक हॉक से टकरा गया। हादसे के वक्त विमान में 64 लोग सवार थे। हेलिकॉप्टर से टक्कर के बाद विमान नदी में गिर गया था। ताजा अपडेट के मुताबिक, नदी में से 41 शव बरामद किए जा चुके हैं। इस हादसे का एक नया वीडियो सामने आया है।
नए वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि विमान और हेलिकॉप्टर में पहले टक्कर हुई। टक्कर होने के बाद आग लग गई। इसके बाद हेलिकॉप्टर और विमान नदी में गिर गये। जिस वक्त ये हादसा हुआ तब दोनों विमान पोटोमैक नदी में जा गिरी। मलबे से अब तक 41 शव बरामद किए जा चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक कोई भी जिंदा नहीं मिला है।
बरामद किया गया ब्लैक बॉक्स
रिपोर्ट्स के अनुसार, यात्री विमान से डेटा और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर बरामद कर लिए गए हैं, कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर को आमतौर पर ब्लैक बॉक्स कहा जाता है। हादसे की जांच की जा रही है। एक महीने के भीतर प्रारंभिक रिपोर्ट आने की संभवाना है लेकिन पूरी रिपोर्ट आने में एक साल सेभी अधिक वक्त लग सकता है।
वाशिंगटन डीसी में विमान दुर्घटना में फिगर स्केटिंगर्स के साथ ही कोच और परिवार के सदस्यों ने भी अपनी जान गंवाई है। पूर्व ओलंपिक फिगर स्केटिंग पदक विजेता डोरोथी हैमिल ने कहा, "यह दुखद है। मैं कोचों को जानती थी, मैंने उनके साथ स्केटिंग की थी। चीन के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि दुर्घटना के 67 पीड़ितों में दो चीनी नागरिक शामिल थे।
यह भी पढ़ें : 67 मौतों का जिम्मेदार कौन? अमेरिका प्लेन-हेलीकॉप्टर हादसे पर चौंकाने वाला खुलासा
फिलीपिंस पुलिस का कहना है कि वाशिंगटन में हुई विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों में एक फिलीपीन पुलिस अधिकारी भी शामिल है। इसके साथ ही कम से कम 3 नागरिक रूस के बताये जा रहे हैं। अमेरिका में हुए विमान दुर्घटना पर पीएम मोदी ने X पर लिखा, "वाशिंगटन डीसी में हुई दुखद दुर्घटना में लोगों की जान जाने से बहुत दुखी हूं। पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना है। हम संयुक्त राज्य अमेरिका के लोगों के साथ एकजुटता में खड़े हैं।"