TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

दुल्हन की मां ने दूल्हे का इस अंदाज में किया स्वागत, बराती देखते ही हो गए हैरान- यहां देखें VIDEO

शादी के एक वीडियो में दुल्हन की मां ने दामाद के लिए स्टेज पर फिल्मी गानों पर धमाकेदार डांस किया है. दूल्हे की खुशी और मेहमानों के उत्साह ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल बना दिया.

Author Written By: Palak Saxena Updated: Dec 12, 2025 11:47

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दुल्हन की मां ने दामाद के लिए ग्रैंड वेल्कम एंट्ररी पर धमाकेदार डांस किया है. दूल्हे का स्वागत देख बराती हैरान रह गए और खुशी से झूम उठे. अब ये वीडियो पूरे इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.

आजकल की शादियों में दूल्हा-दुल्हने अपने डांस से छा जाते हैं. लेकिन हाल ही में एक शादी काफी ज्यादा सुर्खियों में है जिसमें दुल्हन की मां यानी दूल्हे की सास ने स्टेज पर ऐसा धमाकेदार डांस किया जिसे देख बराती और पूरा इंटरनेट झूम उठा.

---विज्ञापन---

वीडियो में आप देख सकते हैं कि बारात आ चुकी है, स्टेज सज चुका है और मेहमानों की भीड़ उमड़ रही है. जैसे ही सास दूल्हे का ग्रैंड स्वागत करने के लिए स्टेज पर आती हैं, दूल्हे के चेहरे पर मुस्कुराहट नजर आने लगती है और मेहमान तालियों और हूटिंग से सास का उत्साह दुगना कर देते हैं.

फिल्मी गानों पर थिरकती सास ने न सिर्फ बरातियों का दिल जीता बल्कि सोशल मीडिया के यूजर्स को भी हैरान कर दिया. सास ने अपनी एनर्जी, आत्मविश्वास और एक्सप्रेशंस की मदद से शादी में चार चांद लगा दिए.

---विज्ञापन---

यूजर्स ने सास की जमकर तारीफ की. किसी ने कहा कि उनका डांस फिल्मी हीरोइनों को भी टक्कर दे रहा है. कई लोगों ने दामाद की किस्मत की तारीफ की और लिखा कि अगर हर किसी को ऐसी सास मिले तो शादी का माहौल और भी खास बन जाता. कुछ लोगों ने मजाक में कहा, “ये सास है तो दुल्हन कौन है?”

वीडियो देखने के बाद साफ हो गया कि सास अपने दामाद के लिए कितनी खुश हैं और परिवार में सभी के बीच कितना अपनापन है. इस खूबसूरत तालमेल ने शादी को यादगार बना दिया और वीडियो सुपर वायरल हो गया.

भारतीय शादियों में जब तक जश्न का माहौल न हो, तब तक शादी का असली मजा नहीं आता.

First published on: Dec 12, 2025 11:47 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.