TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Viral Video: छा गईं वाह…Pathan के टाइटल ट्रैक पर बुजुर्ग महिला ने किया लाजवाब डांस, SRK के फैन्स हो जाएंगे जेलस!

Viral Video: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, जिन्हें लोग खूब नामों से जानते हैं। इनमें एक SRK भी है। एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसे देख शाहरुख के फैन्स जरूर जेलस फील करेंगे। सामने आई वीडियो में एक बुजुर्ग महिला को सब देखते ही रह गए। दरअसल, उनका डांस ही इतना बेहतरीन था। सोशल मीडिया […]

Viral Video: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, जिन्हें लोग खूब नामों से जानते हैं। इनमें एक SRK भी है। एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसे देख शाहरुख के फैन्स जरूर जेलस फील करेंगे। सामने आई वीडियो में एक बुजुर्ग महिला को सब देखते ही रह गए। दरअसल, उनका डांस ही इतना बेहतरीन था। सोशल मीडिया पर हजारों-लाखों लोग नए नए गानों पर वीडियो बनाते हैं, लेकिन खान की आने वाली फिल्म Pathan के टाइटल ट्रैक पर जो इस वायरल हो चुकी महिला ने डांस किया है, वह सबसे खूबसूरत कहा जा सकता है। आप वीडियो में शाहरुख की एक बड़ी फैन को देख पाएंगे। Jhoome Jo Pathaan पर खुशी से झूमने का महिला का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड करने लगा है। इंस्टाग्राम पर साज खान नाम से एक अकाउंट है, जिससे यह वीडियो शेयर की गई। उनके 348K से अधिक फॉलोअर्स हैं। वीडियो में महिला को सलवार सूट, एक लंबा कोट, शॉल और चश्मा पहने हुए गाने के बोलों को लिप-सिंक करते हुए नाचते देखा जा सकता है। वायरल वीडियो में महिला को पूरा आनंद लेते हुए देखा जा सकता है। उनके चेहरे के भाव बताते हैं कि वे कितने मजे से डांस कर रही हैं। नेटिजन्स उनकी रील को बहुत पसंद कर रहे हैं। वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा किए जाने के कुछ घंटों के भीतर 15K से अधिक लाइक्स और लगभग 200 K से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।


Topics: