---विज्ञापन---

Video: भेड़ियों ने फिर किया शिकार, ‘लंगड़े सरदार’ ने कर दिया अधिकारियों की नाक में दम

Bahraich Wolf Attack Video Viral : उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक बार फिर भेड़ियों ने शिकार किया है, इस बार भेड़िये शिकार को घसीटते सीसीटीवी में कैद हुए हैं, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Sep 22, 2024 11:55
Share :
Wolf Attack

Bahraich Wolf Attack Video Viral : उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लोग इस वक्त भेड़ियों के आतंक में जी रहे हैं।  बहराइच में इन जंगली जानवरों का आतंक सबसे अधिक है। प्रशासन का दावा है कि अधिकतर भेड़ियों को पकड़ लिया गया है लेकिन ‘लंगड़ा सरदार’ को पकड़ा जाना बाकी है। भेड़ियों का सरदार ‘लंगड़ा’ प्रशासन को खूब परेशान कर रहा है। प्रशासन उसे पकड़ने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है लेकिन लंगड़ा घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता है।

फिर शिकार कर भाग निकला सरदार!

बहराइच में भेड़ियों का आतंक सबसे अधिक देखने को मिल रहा है। यहां पर जाल बिछाकर कई भेड़ियों को पकड़ा गया लेकिन भेड़ियों का सरदार माना जा रहा ‘लंगड़ा’ अभी भी पकड़ से बाहर हैं। 21 – 22 सितंबर की रात को दो भेड़िये फिर शिकार करते दिखे। दोनों एक बकरी का शिकार कर ले गए। कहा जा रहा है कि ये सरदार हो सकता है। प्रशासन देखता रहा, भेड़िये एक बार फिर शिकार कर चलते बने।

---विज्ञापन---

सीसीटीवी में कैद सरदार!

कहा जा रहा है कि लंगड़ा सरदार सीसीटीवी में कैद हुआ है। वीडियो फुटेज साफ नहीं है फिर भी वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भेड़िया अपने मुंह में किसी जानवर को दबोच कर जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह बकरी का शिकार कर ले गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज से साफ है कि लंगड़ा सरदार अकेला नहीं है बल्कि उसके साथ और भी भेड़िये हैं।

ग्रामीणों ने देखा था भेड़ियों का झुंड

प्रशासन के दावे से इतर ग्रामीणों की मानें तो भेड़ियों का नया झुंड देखने को मिला है। महसी तहसील के मंगला गांव के एक फार्म हाउस के पास भेड़ियों के नए झुंड को देखे जाने का दावा किया गया। इस दावे के कुछ घंटे बाद ही दो भेड़िये एक गांव में घुसे और बकरी का शिकार कर ले गए।

यह भी पढ़ें : तिरुपति बालाजी में क्यों निकलवाते हैं बाल? मंदिर से जुड़े फैक्ट्स सुन चकरा जाएगा दिमाग

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि जिस भेड़ियों के ग्रुप को गांव वालों ने देखा है, उसमें लंगड़ा सरदार भी शामिल था या नहीं! बताया जा रहा है कि अगर उसमें लंगड़ा सरदार शामिल है और उसे पकड़ लिया जाता है तो अन्य भेड़ियों आदमखोर हो सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि भेड़ियों में बदला लेने की प्रवृति होती हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Sep 22, 2024 11:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें