Trendingimran khanSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Viral video: पत्नी ने पति को एक अनजान लड़की के साथ रंगे हाथों पकड़ा, देखें फिर क्या हुआ

सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो इतने मजेदार होते है कि अपलोड होते ही वायरल हो जाते हैं और लोग उसे बार-बार देखना पसंद करते हैं। हाल में एक पति-पत्नी की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में पति ऐसी हरकत कर देता है जिसके बाद पत्नि उसे आग-बबूला होकर देखती है। यह […]

सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो इतने मजेदार होते है कि अपलोड होते ही वायरल हो जाते हैं और लोग उसे बार-बार देखना पसंद करते हैं। हाल में एक पति-पत्नी की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में पति ऐसी हरकत कर देता है जिसके बाद पत्नि उसे आग-बबूला होकर देखती है। यह वीडियो देखने के बाद लोगों को हंसी भी आ रही है और पति देव की चिंता भी हो रही है कि उनका क्या हाल होने वाला है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक डांसर डांस कर रही है और वहां पर बैठे लोग मजे ले रहे हैं। लड़की ठुमके लगा रही होती है और शख्स की पत्नी उसे गुस्से वाला लुक देती है। <blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">RIP bro!<a href="https://t.co/T1vmG5IazE">pic.twitter.com/T1vmG5IazE</a></p>&mdash; Figen (@TheFigen) <a href="https://twitter.com/TheFigen/status/1557867807379001344?ref_src=twsrc%5Etfw">August 11, 2022</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script> ये वायरल वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। ये फनी और शॉकिग वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो में पत्नी पति पर आग-बबूला होते हुए नजर आती है। लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं और हंस रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---