TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Viral Video: घर की छतों पर घूम रही है डरावनी ‘सफेदपोश आकृति’, दिन ढलते ही घरों में कैद हो जाते हैं लोग, देखें

Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) जिले में इन दिनों एक कॉलोनी में रहने वाले लोगों की नींद हराम हो गई है। दिन ढलते ही लोग अपने घरों में कैद हो जाते हैं। घरों की लाइट भी बंद नहीं करते, क्योंकि लोग अब यहां अंधेरे से डरने लगे हैं। लोगों का कहना […]

Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) जिले में इन दिनों एक कॉलोनी में रहने वाले लोगों की नींद हराम हो गई है। दिन ढलते ही लोग अपने घरों में कैद हो जाते हैं। घरों की लाइट भी बंद नहीं करते, क्योंकि लोग अब यहां अंधेरे से डरने लगे हैं। लोगों का कहना है कि कॉलोनी में दिन ढलते ही एक डरावनी सफेदपोश आकृति घूमती है। इस सफेदपोश आकृति के सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहे हैं।

VDA कॉलोनी का है मामला

मामला वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में विकास प्राधिकरण की VDA कॉलोनी का है। यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि कॉलोनी में पिछले कई दिनों से एक संदिग्ध आकृति घूम रही है। इस आकृति के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। लोगों ने मामले कि शिकायत संबंधित थाना पुलिस से की है। थाना पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह किसी व्यक्ति की शरारत है। आगे की जांच की जा रही है। अभी पढ़ें - चुनाव से पहले गुजरात दौरे पर अमित शाह, गांधीनगर में 750 बिस्तरों वाले आधुनिक अस्पताल की आधारशिला रखी [videopress fBBDRKhb]

सोशल मीडिया पर वायरल हुए तीन वीडियो

सोशल मीडिया पर इस संदिग्ध सफेदपोश डरावनी आकृति के तीन वीडियो वायरल हुए हैं। एक वीडियो में दिख रहा है कि सफेदपोश आकृति एक घर की छत पर खड़ी है। किसी व्यक्ति ने इसे अपने कैमरे में कैद किया है। वहीं दूसरा वीडियो भी छत का ही है, लेकिन इस वीडियो को काफी दूर से कैमरे में रिकॉर्ड किया गया है। इसके अलावा तीसरा वीडियो एक पार्क के पास का है। संदिग्ध सफेदपोश आकृति पार्क के किनारे चलती दिखाई दे रही है। अभी पढ़ें - Rajasthan Political Crisis: सचिन पायलट आलाकमान के बुलावे पर दिल्ली रवाना, हो सकता है सख्त फैसला

व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजे गए वीडियो

कॉलोनी के लोगों का कहना है कि घटनाक्रम चार-पांच दिन से चल रहा है। कॉलोनी के लोगों के व्हाट्सएप ग्रुप पर ये वीडियो शेयर किए गए थे। वीडियो को देखने के बाद कॉलोनी के लोग दहशत में हैं। दहशत भी इस कदर है कि शाम होते ही लोग अपने घरों में कैद हो जाते हैं। वहीं मामला बढ़ता देख वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने इसकी जांच डीपीसी काशी आरएस गौतम को सौंपी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। आरोपी गिरफ्तार होगा।   अभी पढ़ें - प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 


Topics:

---विज्ञापन---