TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

Video: A, P, H…लड़की घूमाने वाली गाड़ी…पढ़ते हुए बच्चों ने खोल दी अंकल की पोल, देखें वीडियो

Video: सोशल मीडिया पर आए दिन बच्चों के फनी वीडियो वायरल होते रहते हैं। हाल ही में तीन छोटे बच्चों का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बच्चा अपने दो दोस्ताें को पढ़ा रहा है। इस दौरान उन्होंने पड़ोसी अंकल की बाइक को अपना ब्लैक बोर्ड बनाया हुआ है। बाइक पर लिखे हुए […]

kids funny video
Video: सोशल मीडिया पर आए दिन बच्चों के फनी वीडियो वायरल होते रहते हैं। हाल ही में तीन छोटे बच्चों का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बच्चा अपने दो दोस्ताें को पढ़ा रहा है। इस दौरान उन्होंने पड़ोसी अंकल की बाइक को अपना ब्लैक बोर्ड बनाया हुआ है। बाइक पर लिखे हुए अक्षर से वह A, B अल्फाबेट पढ़ रहे हैं। इसी बीच पढ़ा रहा बच्चा कुछ ऐसा बोल जाता है कि वीडियो देखने वाले अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

बच्चा पढ़ाते हुए कहता है ‘A, P, H…लड़की घूमाने वाली गाड़ी’

दरअसल, पढ़ाने वाला बच्चा apache बाइक पर लिखे अक्षरों से अपने दोस्तों को अंग्रेजी के अल्फाबेट पढ़ा रहा होता है। वह पढ़ाते हुए कहता है ‘A, P, H…लड़की घूमाने वाली गाड़ी’। किसी ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी। अब नेटिजन्स इस वीडियो को बेहद एन्जॉय कर रहे हैं। यूजर्स बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं।  

वीडियो पर अब तक 4.5 मिलियन व्यू हो चुके हैं

इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। कमेंट में एक यूजर्स ने कहा बच्चे ने जो देखा है वह वही बोल रहा है। किसी ने बच्चे की इस ऑबर्जवेशन की तारीफ की है। वीडियो पर अब तक 4.5 मिलियन व्यू हो चुके हैं। इस वीडियो को अब तक 214 लोग लाइक कर चुके हैं। 500 से अधिक लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं।


Topics:

---विज्ञापन---