TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Viral Video: सुनीता बेबी ने जब शहरी घर में किया देसी डांस तो लोग बोले- ये क्या दिखा दिया

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते है। इनमें ज्यादातर डांस के वीडियो होते हैं। वहीं, चाहे वेस्टर्न डांस जितना ही लोकप्रिय क्यों ना हो जाए, जो मजा देसी डांस में आता है वो उसमें कहां। ऐसे ही इंटरनेट पर लड़कियां देसी डांस करके लोगों का दिल जीत […]

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते है। इनमें ज्यादातर डांस के वीडियो होते हैं। वहीं, चाहे वेस्टर्न डांस जितना ही लोकप्रिय क्यों ना हो जाए, जो मजा देसी डांस में आता है वो उसमें कहां। ऐसे ही इंटरनेट पर लड़कियां देसी डांस करके लोगों का दिल जीत रही हैं। अब उसमें अगर पहले से ही देसी डांस में नाम हासिल कर चुकी किसी भाभी का वीडियो सामने आ जाए तो धमाल मच जाता है। अब ऐसा ही एक वीडियो सुनीता बेबी (Sunita Baby) का सामने आया है। जैसे सपना चौधरी ने हरियाणवी गानों पर डांस करके अपना नाम कमाया है वैसे ही सुनीता भी इन दिनों छाई हुई हैं। उनके वायरल वीडियो ने लोगों को हैरान कर डाला। एक सोशल मीडिया यूजर ने तो यह भी कह दिया कि ‘सुनीता बेबी ने डांस के नाम पर ये क्या कर दिखाया।’

सपना चौधरी ने जब से हरियाणवी गानों पर धूम मचानी शुरू की तो तब से उन गानों का क्रेज बहुत बढ़ गया। यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम तक लड़की हो या भाभी सभी हरियाणवी गानों पर कमर हिलाती नजर आ जाती हैं। देखा जाए तो देहाती डांस से लोग उत्साहित हो उठते हैं। अब ऐसी ही एनर्जी लोगों को सुनीता के वायरल हो रहे इस वीडियो से मिल रही है। सुनीता ने इसमें उछल-उछलकर ठुमके लगाए हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Viral Video: सपना चौधरी के इस रूप ने मचाया धमाल! ‘नशीले नैन’ से दर्शकों को किया मदहोश, ये वीडियो तोड़ रहा सारे रिकॉर्ड

---विज्ञापन---

सुनीता का हुस्न देख कर कोई हैरान

वायरल हो रहे वीडियो में सुनीता बेबी किसी शानदार घर में डांस करती नजर आ रही हैं। सुनीता ने शहरी घर में देसी डांस से आग लगा दी। सुनीता के कैमरामैन ने उनके हुस्न पर भी खूब फोकस किया। उन्होंने अपने जोशिले डांस से सभी के दिलों में आग लगा दी। सुनीता गाने में अपने बालों से भी खेलती नजर आई, जहां उनके एक्सप्रेशन्स ने लोगों के पसीने ला दिए। यूट्यूब पर उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

और पढ़िए – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

(https://bobbergdesigns.com/)


Topics:

---विज्ञापन---