TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Viral Video: जब रूसी रिर्पोटर का माइक ले भागा डॉगी, लोग बोले न्यूज पसंद नहीं आई

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन डॉगीज के फन्नी वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसे ही एक वीडियो में जब एक  रूसी चैनल की रिपोर्टर यूक्रेन युद्व की न्यूज सुना रही थी तो एक नॉटी डॉगी आया और उसका माइक लेकर भाग गया। रिपोर्टर लाइव छोड़कर सड़क पर ही डॉगी के पीछे दौड़ी। यह […]

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन डॉगीज के फन्नी वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसे ही एक वीडियो में जब एक  रूसी चैनल की रिपोर्टर यूक्रेन युद्व की न्यूज सुना रही थी तो एक नॉटी डॉगी आया और उसका माइक लेकर भाग गया। रिपोर्टर लाइव छोड़कर सड़क पर ही डॉगी के पीछे दौड़ी। यह वीडियो नेटिजन्स को बेहद पसंद आ रहा है। कुछ देर ही वीडियो पर 2.9 मिलियन व्यू हो चुकें हैं। क्यूट डॉगी जब माइक लेकर भागा तो उस समय रिपोर्टर का स्टूडियो में बैठी एंकर के साथ लाइव चल रहा था। सकपकाई एंकर भी डॉगी को भागते देखती रह गई। वीडियो पर एक हजार से अधिक कमेंट हो गए हैं। लोग कमेंट कर रहें हैं कि शायद डॉगी को कोई ब्रेकिंग न्यूज मिल गई, किसी ने कहा कि डॉगी को यूक्रेन के खिलाफ खबर पसंद नहीं आई। 60 हजार लाइक  इस मजेदार वीडियो पर 60 हजार लाइक हो चुकें हैं। करीब 10 हजार लोगों ने इसे रिट्वीट किया है। वीडियो में रिपोर्टर खबर बता रही थी अचानक डॉगी ने माइक पर झपटा मारा और उसे लेकर तेज दौड़ गया। रिपोर्टर भी माइक उससे वापस लेने के लिए उसके पीछे भागी।


Topics:

---विज्ञापन---