TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Viral Video: वास्तव में Fall in Love क्या होता है…. ये वीडियो देखें, समझ जाएंगे

Viral Video: देश में जब शादियों का सीजन हो तो अनगिनत तस्वीरें व वीडियो वायरल हो जाते हैं। इनमें दुल्हन अपने दूल्हे के साथ खूबसूरती से पोज दे रही होती है। दुल्हनों के दिल खोलकर नाचने से लेकर मंडपों में शादी के दौरान लड़ाइयां भी रिकॉर्ड हो चुकी हैं। इन सबको इंटरनेट पर खूब देखा […]

Viral Video: देश में जब शादियों का सीजन हो तो अनगिनत तस्वीरें व वीडियो वायरल हो जाते हैं। इनमें दुल्हन अपने दूल्हे के साथ खूबसूरती से पोज दे रही होती है। दुल्हनों के दिल खोलकर नाचने से लेकर मंडपों में शादी के दौरान लड़ाइयां भी रिकॉर्ड हो चुकी हैं। इन सबको इंटरनेट पर खूब देखा गया। अब, एक शादी का फोटोशूट सबका दिल जीत रहा है। हालांकि, इस बार जो वजह है, वह देख आप भी हंस उठेंगे। तेजी से वायरल हो रही वीडियो में एक जोड़े को नाचते हुए दिखाया गया है। बताया गया कि जब दोनों का फोटोशूट हो रहा था। हालांकि, तभी दूल्हे का पैर दुल्हन के लहंगे पर पड़ जाता है, जिससे वह नीचे गिर जाती है। एक छोटी क्लिप 15 दिसंबर, 2022 को एक इंस्टाग्राम जयपुर प्री वेडिंग्स द्वारा साझा की गई थी। वायरल वीडियो में, हम दुल्हन को देख सकते हैं जो दूल्हे के साथ डांस कर रही है। फोटोशूट के लिए कपल झूमता नजर आ रहा है, लेकिन फिर एक पोज बनाते समय दूल्हा अपना संतुलन खो देता है और इससे दुल्हन नीचे गिर जाती है।

दुल्हन और दूल्हे के डांस का वीडियो

अब तक, वीडियो को 2,095,663 से अधिक लाइक मिल चुके हैं। जबकि नेटिजेंस ने खूब कमेंट किए हैं। एक इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता ने लिखा, 'उदाहरण ...प्यार में लोग गिर ही जाते हैं।' एक अन्य यूजर ने कहा, 'जब फोटोग्राफर एक सुंदर शॉट लेने के लिए बार-बार कपल से ऐसा-वैसा करने को कहता है तो तब यह होता है।'


Topics:

---विज्ञापन---