---विज्ञापन---

Viral Video: पाकिस्तान में दिनदहाड़े लूट का वीडियो वायरल, लोगों ने सोचा ‘Prank’ हो रहा है

नई दिल्ली: पाकिस्तान में आए दिन आपराधिक घटनाओं की वीडियो सामने आती हैं। लेकिन इस बार एक ऐसा वाकया सीसीटीवी में कैच हुआ जिसे देखकर लोगों के होश फाख्ता हैं। दरअसल, यह Viral Video तो बाइक सवार बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े लूट का है। लेकिन जिस तरह बदमाश गली में सूकून से बैठे लोगों से उनका […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Sep 12, 2022 17:16
Share :

नई दिल्ली: पाकिस्तान में आए दिन आपराधिक घटनाओं की वीडियो सामने आती हैं। लेकिन इस बार एक ऐसा वाकया सीसीटीवी में कैच हुआ जिसे देखकर लोगों के होश फाख्ता हैं। दरअसल, यह Viral Video तो बाइक सवार बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े लूट का है। लेकिन जिस तरह बदमाश गली में सूकून से बैठे लोगों से उनका मोबाइल समेत कीमति सामान लेकर जाते दिख रहे हैं और पीड़ितों ने उनका विरोध तक नहीं किया। उससे आसपास लोगों ने सोचा की कोई ‘Prank’ हो रहा है और कोई मदद के लिए भी आगे नहीं आया।

 

 

यह Viral Video पाकिस्तान के छोटे से कस्बे लांधी टाउन का बताया जा रहा है। कुछ दिन पुराने इस वीडियो में अब तक करीब 4.5 मिलियन व्यू आ चुके हैं। वीडियो में तीन लोग गली में बैठे हैं। दोपहर के इस वीडियो में महिला, बच्चे, बाइक सवार युवक आदि गली में लोग गुजरते हुए दिख रहें हैं। इसी बीच दो अलग-अलग बाइक सवार तीन बदमाश आते हैं। बदमाश लोगों से लुटपाट करते हैं। लेकिन आसपास मौजूद कोई उनकी मदद के लिए आगे नहीं आता। बताया जा रहा है कि आसपास के लोगों ने सोचा आजकल लोग सोशल मीडिया पर वीडियो डालने के लिए ‘Prank’ करते हैं। इसलिए दिन का उजाला और आसपास लोग होने के चलते किसी ने पीड़ितों की मदद नहीं की।

Viral Video में यह बदमाश पहले से बैठे तीनों लोगों के पास जाते हैं और हथियारों के बल पर उनसे उनका मोबाइल व कीमती सामान ले लेते हैं। लोग बेहद सहजता से सामान देते दिख रहें हैं। सीसीटीवी फुटेज पर 28 हजार लोगों ने इसे लाइक व डिसलाइक किया है। 400 से अधिक लोगों ने इस पर कमेंट किया है। कमेंट में लोग घटना के बारे में अलग-अलग राय दे रहें हैं। कुछ कह रहें हैं लोग डर गए। कुछ का कहना है कि दिनदहाड़े घटना से इलाके में काननू व्यवस्था की पोल खुलती है।

First published on: Sep 12, 2022 05:11 PM
संबंधित खबरें