TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Viral Video: Hrithik Roshan के गाने पर अंकल ने किया ऐसा खतरनाक डांस, लोगों ने कहा- ‘बहुत हार्ड’

Viral Video: इंटरनेट ना केवल मनोरंजन का साधन है बल्कि खुद भी पॉपुलर होने का जरिया है। लेकिन सबकी किस्मत में फेम नहीं होता और कुछ लोगों को बिना मांगे ही भरपूर अटेंशन और पॉपुलैरिटी मिल जाती है। जिससे लोग रातों-रात फेमस हो जाते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर एक अंकल का डांस वीडियो वायरल […]

Viral Video: इंटरनेट ना केवल मनोरंजन का साधन है बल्कि खुद भी पॉपुलर होने का जरिया है। लेकिन सबकी किस्मत में फेम नहीं होता और कुछ लोगों को बिना मांगे ही भरपूर अटेंशन और पॉपुलैरिटी मिल जाती है। जिससे लोग रातों-रात फेमस हो जाते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर एक अंकल का डांस वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो गजब के डांस मूव्स करते देखें जा रहे हैं। वहीं, ये डांस वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक अंकल डांस का वीडियो बना रहे हैं। वीडियो में वो ऋतिक रोशन की फिल्म कृष का गाना 'दिल ना लिया' पर जबरदस्त डांस करते देखे जा रहे हैं। डांस करते हुए अंकल इतने खतरना स्टेप्स कर रहे हैं जिसका कोई जवाब नहीं है। वो एक से बढ़कर एक डांस मूव्स कर रहे हैं जिसे देख लोगों को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा है। अंकल के इस डांस वीडियो को s.sureshdancer नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। जोकि उनका खुद का है। वीडियो को 58k से अधिक बार देखा जा चुका है और 2600 लाइक्स मिले हैं। इस शख्स के डांस ने नेटिजन्स के होश पूरी तरह से उड़ा दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'उम्र सिर्फ एक संख्या है।" एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "आपका डांस और एनर्जी जबरदस्त हैं।"


Topics:

---विज्ञापन---