---विज्ञापन---

Viral Video: पालतू डॉगी और पिग, मालिक ने दिया कम खाना, फिर हुआ ऐसा, दातों तले दबा लेंगे उंगली

Viral Video: एक घर में दो पालतू जानवर हो तो उनके बीच नोंकझोंक होना आम बात है। कहते हैं जानवर अपना सब कुछ किसी दूसरे से बांट लेता है। लेकिन अपनी एक चीज जो वह किसी को नहीं देता वह होता है उसका खाना। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Nov 9, 2022 17:33
Share :
डॉगी और पिग

Viral Video: एक घर में दो पालतू जानवर हो तो उनके बीच नोंकझोंक होना आम बात है। कहते हैं जानवर अपना सब कुछ किसी दूसरे से बांट लेता है। लेकिन अपनी एक चीज जो वह किसी को नहीं देता वह होता है उसका खाना। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां एक डॉगी अपने साथ एक घर में रहने वाले पिग (PIG) को अपना खाना देते हुए दिख रहा है।

 

---विज्ञापन---

https://twitter.com/buitengebieden/status/1590063312611704832?s=20&t=IhNCOqh55PFnjVenFTHtzw

इस Viral Video में एक पालतू डॉगी और पिग सामने बैठे दिख रहें हैं। डॉगी एडल्ट दिख रहा है। जबकि पिग अभी न्यू बॉर्न बेबी है। उनका मालिक उन्हें ट्रीट देता है। जिसे वह चाकू से डॉगी के सामने काटता है। वह दो भागों में ट्रीट को अलग करता है। जिसमें एक तरफ 80 फीसदी हिस्सा और दूसरे भाग में मात्र 20 फीसदी हिस्सा रह जाता है। वह बड़ा हिस्सा डॉगी की तरफ रखता है।

---विज्ञापन---

आगे Viral Video में डॉगी का अपने साथ पिग के लिए दुलार देखने को मिलता है। मालिक के कहने से पहले ही वह अपनी तरफ रखा बड़ा हिस्सा उठाता है उसे वह नन्हें पिग के सामने रख देता है। इतना ही नहीं रखने के बाद बकायदा उसके पीठ पर हाथ रखकर उसे खाने को भी कहता है। फिर व लौटकर खुद छोटा हिस्सा खाता है।

इस वीडियो को लोग बेहद पसंद कर रहें हैं। ट्विटर पर इसके अब तक कुल करीब 4.5 मिलियन व्यू हो चुके हैं। इसके अलावा 29.2k लोगों ने अभी तक इसे वीडियो को रिट्वीट किया है। वहीं, 225.1k लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। इसके इलावा 1800 से अधिक लोगों ने इस पर कमेंट किया है। वह डॉगी को काफी प्यार दे रहें हैं। डॉगी को पिग के बारे में इतना केयर देख लोग उसकी तारीफ व समझदार बता रहें हैं।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Nov 09, 2022 05:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें