Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Panna Tiger Reserve Video: बाघ और तेंदुए का हो गया आमना-सामना, खतरनाक एनकाउंटर का ऐसा हुआ अंत

Panna Tiger Reserve Video: जंगल की हर गतिविधि देखने लायक होती है। जानवरों को देखना किसे अच्छा नहीं लगता, लेकिन उनमें अगर शेर हो तो रोमांच कुछ और बढ़ जाता है। बड़ी बिल्लियां का सामना बेहद ही खतरनाक हो जाता है। वह सिर्फ किसी इंसान के लिए ही नहीं बल्कि खुद जंगली जानवरी के लिए […]

Panna Tiger Reserve Video: जंगल की हर गतिविधि देखने लायक होती है। जानवरों को देखना किसे अच्छा नहीं लगता, लेकिन उनमें अगर शेर हो तो रोमांच कुछ और बढ़ जाता है। बड़ी बिल्लियां का सामना बेहद ही खतरनाक हो जाता है। वह सिर्फ किसी इंसान के लिए ही नहीं बल्कि खुद जंगली जानवरी के लिए भी। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व का बताया जा रहा है। इसमें एक बाघिन ने तेंदुए की हालत खराब कर दी। हालांकि, आखिर में जो हुआ, वह देख सभी हैरान हैं। पन्ना टाइगर रिजर्व में एक बाघिन और एक तेंदुआ आमने-सामने आ गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ बाघ की ओर ही देखे जा रहा था, क्योंकि बाघ ने उसे घेर रखा था। काफी देर बाघिन ने तेंदुए पर निशाना साधे रखा और फिर एक पल आया जब तेंदुआ ऊपर से आकर सीधा नीचे गिरा। इसके बाद होना क्या था, सीधा बाघिन ने तेंदुए पर हमला कर दिया। बाघिन से जान बचाने के लिए तेंदुए भागा, लेकिन बाघिन से बच नहीं पाया। अंत में बाघिन ने तेंदुए को घेर रखा था।

आ गई दया और बच गई जान

वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघिन को तंदुए पर दया आ जाती है। काफी देर बाघिन तेंदुए के आस पास घूमती है। हालांकि, उसकी जान बच जाती है। पर्यटकों ने इस दुर्लभ पल को अपने मोबाइल फोन में कैद किया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि, अंत में बाघिन को तेंदुए के पीछे दोबारा दौड़ते हुए देखा गया।


Topics:

---विज्ञापन---