TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Viral Video: अचानक फोन चुराने आ धमका ये चोर निकला Hero, जैसे फिल्मों में ट्रेन बचा लेती थी, ये भी वैसे ही बचा

Viral Video Today: ट्रेनों में और स्टेशन के आसपास डकैती और स्नैचिंग इन दिनों आम होती जा रही है। कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था। वह बिहार का था, जिसमें एक चोर ने चलती ट्रेन से ही एक आदमी का फोन छीन लिया था। हवा भी नहीं लगी होगी और गेट पर बैठे […]

Viral Video Today: ट्रेनों में और स्टेशन के आसपास डकैती और स्नैचिंग इन दिनों आम होती जा रही है। कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था। वह बिहार का था, जिसमें एक चोर ने चलती ट्रेन से ही एक आदमी का फोन छीन लिया था। हवा भी नहीं लगी होगी और गेट पर बैठे आदमी का फोन गायब। वह वीडियो हैरान करने वाली थी, लेकिन अब जो एक अन्य वीडियो सामने आया है। उसे देख आपको फिल्मों की याद आ जाएगी। चोर आजकल चोरी के नए-नए तरीके खोज रहे हैं जैसे कि इस वीडियो में जहां एक चोर ने एक व्यक्ति का मोबाइल फोन छीनने के लिए किया। वीडियो को इंस्टाग्राम पर 'sakhtlogg' पेज द्वारा साझा किया गया। यह अब लाखों व्यूज के साथ पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'क्या टाइमिंग है चोर भाई।' आप यकीन नहीं करेंगे कि जो शख्स कैमरे में है कि नहीं वो कुछ ही सेकेंड में आ भी जाता है और फोन चुरा भी जाता है और फिल्मों में जैसे होता है कि मुजरिम उस वक्त बच जाता है जब बीच में ट्रेन आ जाती है। ऐसे ही इस चोर के साथ हुआ। पीड़ित क्या ही इसे पकड़ता। वह जैसे ही चोर के पीछे भागा एक दम ट्रेन आ गई और दूसरी तरफ भागा चोर फरार हो गया। इसका वीडियो जिसने देखा वह हैरान रह गया। सोशल मीडिया पर लोग अब इस चोर की प्लानिंग की तारीफ कर रहे हैं। बहरहाल, यह एक आरोपी है और इसने न सिर्फ फोन चुराया बल्कि उस आदमी की भी जान आफत में डाल दी, जो उसके पीछे उसे पकड़ने को भागा था। चूंकि ट्रेन तुरंत आ गई थी।


Topics:

---विज्ञापन---