TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Viral Video: हाथी के बच्चे की इस एक हरकत ने हिलाया इंटरनेट, बार-बार देख रहे लोग

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते हैं। उनमें कुछ ऐसे होते हैं, जो सभी सुखद अनुभव कराते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। हाथियों के बच्चे के वीडियो इंटरनेट पर आते रहते हैं और उनको देखकर अच्छा भी लगता है। अब ऐसे ही इंस्टाग्राम […]

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते हैं। उनमें कुछ ऐसे होते हैं, जो सभी सुखद अनुभव कराते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। हाथियों के बच्चे के वीडियो इंटरनेट पर आते रहते हैं और उनको देखकर अच्छा भी लगता है। अब ऐसे ही इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए हाथी के बच्चे का यह मनमोहक वीडियो सभी को हैप्पी कर रहा है। हमें विश्वास है कि यह वीडियो आपका दिन भी बना देगा। रेडिट पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक हाथी के बच्चे को अपनी सूंड से अपनी आंखों को मसलते हुए दिखाया गया है। यह क्लिप बहुत प्यारी है। वीडियो की शुरुआत एक हाथी द्वारा अपनी सूंड से अपनी आंख साफ करने से होती है। पूरा दृश्य इतना मनमोहक है कि हमें यकीन है कि आप वीडियो को हमारी तरह बार-बार देखेंगे। क्लिप में लिखा है, 'कैसे एक हाथी अपनी आंख रगड़ता है।' https://www.reddit.com/r/interestingasfuck/comments/12nqldp/how_an_elephant_rubs_its_eye/? ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद वीडियो को लाखों बार देखा गया। एक व्यक्ति ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'उनकी सूंड बेहद तेज होती है। वे उस भारी चीज के साथ एक अलग पड़े अंगूर भी उठा सकते हैं! वे 700 पाउंड उठा सकता है और 20 फीट तक पहुंच सकता है।' एक दूसरे व्यक्ति ने कहा, 'बहुत प्यारा है।'


Topics: