---विज्ञापन---

Viral Video: बच्चों को देख मस्ती में मस्त हुआ ये क्यूट भालू, मजेदार वीडियो देख बन जाएगा आपका दिन

Viral Video: भालू आम तौर पर शांत और मजेदार जानवर होते हैं, लेकिन वे आमतौर पर इसे अपने तक ही रखते हैं। वहीं, भालू, जो उत्तरी अमेरिका में पाए जाते हैं, वे मानवों पर हमला करें या अपनी आक्रामकता दिखाएं, यह दुर्लभ है, फिर भी उनसे दूरी बनाए रखने की ही सलाह दी जाती है। […]

Edited By : Ojaswi Tripathi | Updated: Jul 29, 2022 14:59
Share :

Viral Video: भालू आम तौर पर शांत और मजेदार जानवर होते हैं, लेकिन वे आमतौर पर इसे अपने तक ही रखते हैं। वहीं, भालू, जो उत्तरी अमेरिका में पाए जाते हैं, वे मानवों पर हमला करें या अपनी आक्रामकता दिखाएं, यह दुर्लभ है, फिर भी उनसे दूरी बनाए रखने की ही सलाह दी जाती है। इसके अलावा कभी-कभी ये भालू लोगों के बीच मनोरंजन भी ढूंढने की कोशिश करते हैं। जब वे ऐसा करते हैं तो यह नजारा देखने लायक होता है। और यह देखना मजेदार होता है। हाल ही में, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें अमेरिका के मिसौरी के सेंट लुइस चिड़ियाघर में एक भूरा भालू बच्चों के साथ खेलता हुआ दिखाई दे रहा है।

भालू पानी में था और लोगों के वो बेहद नजदीक था, लेकिन बीच में शीशा था। इसलिए वहां मौजूद लोगों को कोई खतरा नहीं था। बेशक हां, जो नजारा देखने को मिला, वो बहुत सुखद था। बच्चे और भालू एक-दूसरे की कंपनी का भरपूर आनंद लेते दिखाई दिए।

---विज्ञापन---

शेयर किए जाने के एक घंटे के भीतर यह वीडियो तुरंत ही 10,000 से अधिक बार देखा जा चुका है। विशाल भालू को बच्चों की नकल करते और उनके साथ खेलते देख कई लोगों ने उत्साह व्यक्त किया है। एक यूजर ने कहा, ‘बहुत प्यारा। मैंने कभी भालू को ऐसा करते नहीं देखा।’ दूसरे ने लिखा, यह बच्चों का जादू है। कुछ ने कहा कि अधिकारियों को अपने प्राकृतिक आवास में भालू को मुक्त करना चाहिए।

अमेरिका के कुछ हिस्सों में, आश्चर्यजनक रूप से अक्सर भालू देखे जाते हैं। कभी-कभी ये जानवर इंसानी बस्ती में भी आ जाते हैं और सड़क पर टहल लेते हैं। पिछले महीने, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था जिसमें उत्तरी कैरोलिना के एशविले शहर में एक भालू को सड़क पर चलते हुए देखा गया था। यह देख इलाके के लोग दंग रह गए। बाद में भालू भी पड़ोस के एक पेड़ पर चढ़ गया।

HISTORY

Edited By

Ojaswi Tripathi

First published on: Jul 29, 2022 02:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें