Viral Video: इंटरनेट ना केवल मनोरंजन का साधन है बल्कि खुद भी पॉपुलर होने का जरिया है। लेकिन सबकी किस्मत में फेम नहीं होता और कुछ को बिना मांगे ही भरपूर अटेंशन और पॉपुलैरिटी मिल जाती है। जिससे लोग रातों-रात फेमस हो जाते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर आज कल एक विदेशी लड़के का डांस वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है।
वायरल वीडियो में सीन नाम का एक अमेरिकी आदमी अपने ईयरबड्स फेंकते हुए और राउडी बेबी की धुन पर डांस मूव्स दिखाते दिखाया गया है। उसके सैसी डांस मूव्स और विद्युतीकरण ऊर्जा को नेटिजन्स से तालियों की गड़गड़ाहट मिली है।
वीडियो को शॉन टेनेडिन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। टेनेडिन के इंस्टाग्राम बायो के अनुसार, वह उत्तरी कैरोलिना के शार्लोट में रहता है और एक मनोरंजक, अभिनेता, नर्तक और गायक भी है। ये वायरल हो रहा वीडियो एक टेक्स्ट इंसर्ट के साथ खुलता है जिसमें लिखा है, “जब मेरे तमिल पड़ोसी संगीत बजा रहे हैं।”
कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को दो मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। इसे तीन लाख से अधिक लाइक्स भी मिले हैं। नेटिजन्स सी डांस वीडियो की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वीडियो को नेटिजेंस का देर सारा प्यार मिल रहा है जिससे ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है।