---विज्ञापन---

Viral Video: सांप ने चूहे के बच्चों पर किया हमला, तभी मां ने जो किया, कभी नहीं भूल पाएगा बेचारा

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन सांप से जुड़ी वीडियोज वायरल होती हैं। वहीं जब जान पर बन आती है तो अपनी जान बचाने के लिए कोई भी शख्स पूरी जी-जान लगा देता है और बात अगर अपने बच्चे की हो तो क्या इंसान क्या जानवर कोई भी किसी भी हद तक जाने को […]

Edited By : Ojaswi Tripathi | Updated: Aug 5, 2022 13:12
Share :

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन सांप से जुड़ी वीडियोज वायरल होती हैं। वहीं जब जान पर बन आती है तो अपनी जान बचाने के लिए कोई भी शख्स पूरी जी-जान लगा देता है और बात अगर अपने बच्चे की हो तो क्या इंसान क्या जानवर कोई भी किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाता है। ये बाते केवल इंसानों पर ही पशु-पक्षियों पर भी लागू होती है। कुछ ऐसा ही नजारा इन दिनों भी देखने को मिला जहां एक सांप ने मजे-मजे में चूहे के बच्चों पर हमला कर दिया लेकिन ऐन वक्त पर आकर मां शिकारी के इरादे पर पानी फेर दिया।

हैरानी की बात है कि चूहा ना सिर्फ कोबरा से जा भिड़ा बल्कि तरकीब से दस सेकंड के भीतर उसे हरा दिया और अपने बच्चे को उसके हलक से जिंदा बचा लाया। चूहे और सांप की लड़ाई का ये वीडियो पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर लाखों बार देखा गया है। सामने आए चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि सड़क किनारे एक किंग कोबरा चूहे को बच्चे के मुंह में दबोचकर निगलने लगा। मगर इससे पहले वो शिकार को निगल पाता तभी चूहा अपने नन्हे बच्चे को बचाने के लिए वहां पहुंच गया। उसने आप जान की परवाह किए बिना करीब पांच फीट लंबे सांप पर हमला कर दिया।

---विज्ञापन---

वीडियो में देख सकते हैं कि चूहा सामने की जगह तरकीब से सांप की पूंछ पर हमला करता है। वो बार-बार उसकी पूंछ पर अपने नुकीले दांत से काटता है। इधर खुद पर बार-बार हमला देख सांप भी हार गया और महज दस सेकंड के भीतर नन्हे चूहे को छोड़कर वहां से भाग गया। चंद सेकंड के वीडियो में शुरू से आखिर तक जो कुछ होता है बार-बार देखने का मन करता है।

इस वीडियो को ट्विटर पर @DoctorAjayita नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 13 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं। लोग ना सिर्फ इसे एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं बल्कि इस पर तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं। हर कोई चुहिया की हिम्मत देखकर दंग है। लोगों ने इसे देखकर कहा कि मां तो मां ही होती है, वो अपने बच्चे के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।

HISTORY

Written By

Ojaswi Tripathi

First published on: Aug 05, 2022 01:12 PM
संबंधित खबरें