---विज्ञापन---

Viral Video: अलग ही लेवल पर पहुंची ‘जूता चुराई’ की रस्म, लोग कर रहे दुल्हन और उसके गैंग की तारीफ

Viral Video: भारत में शादियां अलग तरह की मस्ती से भरी होती हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर शादियों के क्रेजी वीडियो वायरल होते रहते हैं। फिर भी अब जो एक वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, वह सबसे अलग है। इसमें भी शादी के दौरान एक पहले से ही मजेदार रस्म को और […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Apr 27, 2023 12:32
Share :
joota rasam

Viral Video: भारत में शादियां अलग तरह की मस्ती से भरी होती हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर शादियों के क्रेजी वीडियो वायरल होते रहते हैं। फिर भी अब जो एक वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, वह सबसे अलग है। इसमें भी शादी के दौरान एक पहले से ही मजेदार रस्म को और मजेदार तरीके से किया गया है।

जूता चुराई की रस्म के दौरान कैद हुए इस वीडियो ने सबका ध्यान खींचा है। शादी में दुल्हन के भाई-बहन व दोस्त आदि दूल्हे के जूते छिपाते हैं जिसके बाद उसे एक मोटी रकम चुकानी पड़ती है या जोड़ी वापस पाने के लिए उनकी जो भी मांगें होती हैं उन्हें पूरा करना पड़ता है।

---विज्ञापन---

इंस्टाग्राम यूजर और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर वरदा सिकंदर ने अपनी शादी में जूता छुपाई की रस्म को और मजेदार बनाने के लिए एक दिलचस्प मोड़ दिया। उसने और उसकी बहन ने अपने भाई को Money Heist पोशाक पहनकर दूल्हे के जूते चुराने के लिए तैयार कर दिया।

अपनी शादी का मजेदार वीडियो शेयर करते हुए वर्धा ने लिखा, ‘Bella Ciao to the joota, मैं नहीं चाहती थी कि मेरी शादी पर कुछ भी आसान हो! इसलिए मैं और मेरी बहन जूता चोरी का आइडिया लेकर आए, हमारे भाई को अमेजन से Money Heist कॉस्ट्यूम लेने के लिए कहा और उसने सही से काम किया, शादी में सभी ने इस सेगमेंट का सबसे ज्यादा आनंद लिया!’

---विज्ञापन---

दुल्हन ने अपने भाई को ‘ग्रेट जूता चोर’ बनने के लिए धन्यवाद दिया। देखें वीडियो

इस रस्म के वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स को काफी मजा आया है। उन्होंने कमेंट में हंसी वाले Emoji भेज रखे थे। लोगों ने इसमें दिलचस्प Money Heist ट्विस्ट जोड़ने के लिए दुल्हन और उसके दस्ते की भी सराहना की।

एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया, ‘यह बहुत मजेदार और एक अनोखे प्रकार का जूता छुपाई दिखती है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘पूरी तरह से आइडिया पसंद आया।’ एक तीसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘हाहाहाहा सो फन !!’

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Apr 27, 2023 12:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें