---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Viral Video: दलदल में फंसे 75 साल के बुजुर्ग की ऐसे बचाई जान, कई घंटों तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, देखें

Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हमीरपुर (Hamirpur) जिले से एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है। यहां केन नदी से पानी भरने के लिए गया एक 75 साल का बुजुर्ग दलदल में फंस गया। जानकारी के बाद गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कई घंटों तक चले रेस्क्यू के […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: Oct 9, 2022 15:32

Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हमीरपुर (Hamirpur) जिले से एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है। यहां केन नदी से पानी भरने के लिए गया एक 75 साल का बुजुर्ग दलदल में फंस गया। जानकारी के बाद गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कई घंटों तक चले रेस्क्यू के बाद बुजुर्ग की जान बचाई जा सकी। अब इस रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो सोशल मीडिया (Viral On Social Media) पर वायरल हो रहा है।

केन नदी से आज भी पानी भरते हैं गांव वाले

यह वीडियो हमीरपुर जिले के बीहड़ स्थित एक गांव का बताया जा रहा है। गांव गऊघाट और छानी निवासी छोटेलाल और चेहतू नदी से पानी भरने के लिए गए थे। तभी नदी किनारे के दलदल में दोनों फंस गए। एक तो जैसे-तैसे बाहर निकल आया, लेकिन बुजुर्ग वहीं फंसा रह गया। बुजुर्ग ने काफी देर तक खुद को निकालने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

---विज्ञापन---

लाठियों और डंडों के मदद से मिली सफलता

वहीं घटना के बारे में गांव वालों को जानकारी मिली तो काफी लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। थाना पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई। गांव वालों और पुलिस ने रस्सों और लाठियों की मदद से बुजुर्ग को निकालने का प्रयास किया। वहीं बुजुर्ग ने भी अपनी पूरी ताकत लगा दी। काफी देर तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बुजुर्ग की जान बचाई गई। तब कहीं जाकर उनके परिवार वालों, गांव वालों और पुलिस वालों ने राहत की सांस ली।

75 साल भी नहीं बदली गांव की तस्वीर

जानकारी के मुताबिक हमीरपुर जिले का देहात का इलाका आजादी के 75 साल बाद भी जस के तस हैं। कहा जाता है कि यहां आज भी पानी समेत कई मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। लोग साइकिल और बैल गाड़ियों द्वारा केन नदी से पानी भरकर लाते हैं, जिसका इस्तेमाल घरों में किया जाता है। यह इलाका बीहड़ भी है।

First published on: Oct 09, 2022 03:32 PM

संबंधित खबरें