---विज्ञापन---

Viral Video: दिल भर आएगा, जैसे नन्ही बिल्ली को डूबने से बचाने के लिए कुत्ते ने किया बंदोबस्त

Dog Cat Cute Video: जब इंटरनेट पर ट्रेंडिंग वीडियो की बात आती है तो कुत्ते और बिल्ली के वीडियो व्यापक रूप से लोकप्रिय होते हैं। दोनों को एक दूसरे का बहुत बड़ा दुश्मन माना जाता है। आपको इनकी वीडियो देखकर हंसी भी बहुत आती होगी और आप आगे भी दोस्तों में इन्हें शेयर करते होंगे। […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Nov 14, 2022 18:39
Share :

Dog Cat Cute Video: जब इंटरनेट पर ट्रेंडिंग वीडियो की बात आती है तो कुत्ते और बिल्ली के वीडियो व्यापक रूप से लोकप्रिय होते हैं। दोनों को एक दूसरे का बहुत बड़ा दुश्मन माना जाता है। आपको इनकी वीडियो देखकर हंसी भी बहुत आती होगी और आप आगे भी दोस्तों में इन्हें शेयर करते होंगे। वहीं, अब जो इन दोनों की वीडियो जो वायरल हो रही है। वह दिल छू जाने वाली है। एक छोटी से बिल्ली के लिए कुत्ता बहुत ही अच्छा बंदोबस्त करता है। दरअसल, पानी होता है और बिल्ली रास्ता पार करने में असमर्थ होती है और ऐसे में एक कुत्ता जो करता है, वह इस समय इंटरनेट पर वायरल है और इस कुत्ते को बहुत प्यार भेज रहे हैं।

वीडियो को ट्विटर पर Buitengebieden नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसमें सिर्फ एक मुस्कुराता हुआ इमोजी और कैप्शन लिखा है ‘Dogs’

---विज्ञापन---

https://twitter.com/buitengebieden/status/1591780751389097985

वीडियो में एक कुत्ते को जंगल के बीच और एक लकड़ी के बोर्ड के साथ दिखाया गया है और यह उस एक छोटी बिल्ली के लिए होता है। वह बीच धारा के बीच में फंस गई है। कुत्ता धीरे से लकड़ी के बोर्ड को छोटे बिल्ली के बच्चे के पास रखता है और देखता ही देखते वह उसपर चलकर रास्ता पार कर जाती है। बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने के 24 घंटे पहले ही वीडियो को लगभग 2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Nov 14, 2022 06:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें