Viral Video: वेडिंग डे हर किसी के जीवन में बेहद खास दिन होता है। लोग इस दिन को यादगार बनाने के लिए स्पेशल तरीके से वरमाला डालना। फेरे के मंंडप तक पहुंचने आदि के तरीके अपनाते हैं। ऐसे ही एक वीडियो में एक दूल्हा अपनी दुल्हन को गोदी में लेकर मंडप तक लेकर जा रहा था। लेकिन इसी दौरान उसका पैर फिसल गया। वह स्टेज से गिर गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो में 2.5 मिलियन व्यू हो चुके हैं। 107k लोग इसे अब तक लाइक कर चुके हैं। यूजर्स जमकर इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। कमेंट में लोग दूल्हे की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं। लोग दूल्हे से इसलिए इम्प्रेस हैं कि वह गिरने के बाद नर्वस नहीं हुआ। उसके चेहरे पर हमेशा एक मुस्कान रही। वहीं, उसने अपनी दुल्हन को भी थोड़ा सा असहज नहीं होने दिया।
और पढ़िए –ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें