TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Viral Video: दूल्हे का फिसला पैर फिर भी दुल्हन को नहीं गिरने दिया, माथा चूमकर जताया प्यार, देखें वीडियो 

Viral Video: वेडिंग डे हर किसी के जीवन में बेहद खास दिन होता है। लोग इस दिन को यादगार बनाने के लिए स्पेशल तरीके से वरमाला डालना। फेरे के मंंडप तक पहुंचने आदि के तरीके अपनाते हैं। ऐसे ही एक वीडियो में एक दूल्हा अपनी दुल्हन को गोदी में लेकर मंडप तक लेकर जा रहा […]

दुल्हन को लेकर गिरा दूल्हा
Viral Video: वेडिंग डे हर किसी के जीवन में बेहद खास दिन होता है। लोग इस दिन को यादगार बनाने के लिए स्पेशल तरीके से वरमाला डालना। फेरे के मंंडप तक पहुंचने आदि के तरीके अपनाते हैं। ऐसे ही एक वीडियो में एक दूल्हा अपनी दुल्हन को गोदी में लेकर मंडप तक लेकर जा रहा था। लेकिन इसी दौरान उसका पैर फिसल गया। वह स्टेज से गिर गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दुल्हन का माथा चूमकर जताया प्यार

पैर फिसलने के बाद भी दूल्हा एक सेकेंड के लिए घबराया नहीं और उसके चेहरे से स्माइल नहीं गई। इतना ही नहीं उसने  हाथों में थाम रखी अपनी दुल्हन को भी न ही गिरने दिया और न ही उसे कोई चोट लगने दी। वह फिर खड़ा हुआ और इस बार उसने अपनी दुल्हन का माथा चूमा। उसे विश्वास और प्यार जताया और फिर आगे बढ़ा। इस बात पर नेटिजन्स दूल्हे की तारीफ कर रहे हैं। आइए आप भी देखिए यह वीडियो। और पढ़िए –Wonders of World: दुनिया के ये 10 पुल हैं अपने आप में ‘अजूबा’, विदेशों से सिर्फ इन्हें ही देखने आते हैं लाखों लोग, देखें... और पढ़िए –Girl dance in wedding: लड़की ने शादी में लचकाई ऐसी कमर, दुल्हन को भूले लोग, देखें वीडियो

गिरने के बाद फिर उठने का लोग कर रहे तारीफ 

इस वायरल वीडियो में 2.5 मिलियन व्यू हो चुके हैं। 107k लोग इसे अब तक लाइक कर चुके हैं। यूजर्स जमकर इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। कमेंट में लोग दूल्हे की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं। लोग दूल्हे से इसलिए इम्प्रेस हैं कि वह गिरने के बाद नर्वस नहीं हुआ। उसके चेहरे पर हमेशा एक मुस्कान रही। वहीं, उसने अपनी दुल्हन को भी थोड़ा सा असहज नहीं होने दिया। और पढ़िए – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---