---विज्ञापन---

Viral Video: वरमाला के दौरान उतर गया दूल्हे का पायजामा, दुल्हन की नहीं रुकी हंसी; देखें

Viral Video: विवाह समारोह हमेशा मजेदार और मनोरंजक होते हैं और इस अवसर पर कई विचित्र और अप्रत्याशित घटनाएं घटित होती रहती हैं। सोचिए आपकी शादी के दिन कपड़ों को लेकर कुछ ऊंच नीच हो जाए तो! ऐसा ही कुछ हाल ही में एक दूल्हे के साथ हुआ जब शादी समारोह के दौरान उसका पायजामा […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: May 1, 2023 17:01
Share :
dulhan dulha

Viral Video: विवाह समारोह हमेशा मजेदार और मनोरंजक होते हैं और इस अवसर पर कई विचित्र और अप्रत्याशित घटनाएं घटित होती रहती हैं। सोचिए आपकी शादी के दिन कपड़ों को लेकर कुछ ऊंच नीच हो जाए तो! ऐसा ही कुछ हाल ही में एक दूल्हे के साथ हुआ जब शादी समारोह के दौरान उसका पायजामा उतर गया। जयमाला समारोह के दौरान दूल्हे के पायजामा के गिरने के प्रफुल्लित करने वाले वीडियो ने न केवल दुल्हन और मेहमानों को हंसा-हंसाकर पागल कर दिया, बल्कि इंटरनेट भी सीन का दीवाना हो गया।

दुल्हन की हंसी ने दूल्हे को जितना शर्मिंदा किया उतना ही खुश भी! दूल्हा भी हंस पड़ा और मेहमान भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

---विज्ञापन---

https://twitter.com/HasnaZarooriHai/status/1636221529422807044

इस वीडियो को ट्विटर पर एक यूजर @HasnaZarooriHai ने शेयर किया है। वीडियो की शुरुआत दूल्हा और दुल्हन के विवाह स्थल पर खड़े होने से होती है, जो वरमाला का आदान-प्रदान करने के लिए तैयार होते हैं। जबकि माला पहनाते समय दूल्हे का पायजामा गिर जाता है।

---विज्ञापन---

वीडियो में यह भी देख सकते हैं कि दूल्हा पहले अंजान रहता है। वह मेहमानों को देखकर मुस्कुराना जारी रखता है, लेकिन जब उसे पता चलता है कि उसकी पैंट गिर गई है और तुरंत उसे उठा लेता है।

एक यूजर ने लिखा, ‘इतना जल्दी में है दुल्हा, रिसेप्शन 5 दिन के बाद होगा।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘दबाव में शादी का असली नतीजा।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बड़ी जल्दी में है भाई।’

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: May 01, 2023 05:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें