---विज्ञापन---

Viral Video: दूल्हे ने भयंकर बाढ़ की भी नहीं की फिक्र, पानी में घुस कर आया दुल्हनियां को लेने, आप भी देखें

Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन किसी न किसी के शादी का वीडियो जरूर आपके सामने आया होगा। दूल्हा और दुल्हन अपनी शादी को खास बनाने के लिए अगल-अलग चीजें करते रहते हैं। हालांकि, यह अक्सर देखा जाता है कि शादी वाले घर में कुछ न कुछ अजीबोगरीब घटना हो जाती है, जिससे कुछ […]

Edited By : Ojaswi Tripathi | Updated: Mar 2, 2024 00:18
Share :

Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन किसी न किसी के शादी का वीडियो जरूर आपके सामने आया होगा। दूल्हा और दुल्हन अपनी शादी को खास बनाने के लिए अगल-अलग चीजें करते रहते हैं। हालांकि, यह अक्सर देखा जाता है कि शादी वाले घर में कुछ न कुछ अजीबोगरीब घटना हो जाती है, जिससे कुछ पल के लिए मजा किरकिरा हो जाता है। चाहे रिश्तेदारों के बीच नोंक-झोंक या फिर दूल्हा-दुल्हन का रूठना-मनाना हो। जिसे देखकर आपको कभी हैरानी होती होगी तो कभी आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते होंगे। अभी फिर से एक शादी से जुड़ा वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है। जोकि लोगों को हंसने पर मजबूर कर रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि एक दूल्हा अपने पूरे परिवार के साथ बाढ़ में ही शादी करने के लिए निकल पड़ा। वह अकेले नहीं था उसके साथ कई सारे लोग थे। दूल्हे ने शेरवानी पहनी, सिर पर सेहरा लगाया और फिर एक शख्स की मदद से बाढ़ के पानी में घुस गया। हालांकि, उसने जमीन पर लटक रहे कपड़ों को एक हाथ से पकड़ लिया और धीमे-धीमे पार करने की कोशिश करने लगा। उसके पीछे-पीछे परिवार की महिलाएं भी निकलने लगी। शादी के दिन दूल्हे के अंदर ऐसा जुनून देखकर लोग भी जमकर वाहवाही करने लगे।

---विज्ञापन---

sweet-factory) 375%; width:-webkit-calc(100% – 2px); width:calc(100% – 2px);”>

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो को nareshsharma5571 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। इस वीडियो के साथ एक गाना भी ट्यून किया गया है, जिसे हम सभी ने सुना होगा। वीडियो में ‘सात समुंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गया’ गाना बज रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग गजब की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो देखकर लिखा, ‘इसे ही कहते हैं सच्चा प्यार’। जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आखिरकार किसी के लिए तो आया राजकुमार सात समुंदर पार करके।’ एक तीसरे यूजर ने कहा, ‘अरे भाई इतनी भी क्या जल्दी थी, शादी की डेट चेंज करा लेते।’ वहीं, एक चौथे यूजर ने लिखा, ‘इनको शादी बरसात में ही क्यों याद आती है। पूरा साल क्या कर रहे थे?’

HISTORY

Edited By

Ojaswi Tripathi

Edited By

rahul solanki

First published on: Aug 05, 2022 02:44 PM
संबंधित खबरें