TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Viral Video: दुल्हन का हाथ थामने के लिए दूल्हा जैसे आया नीचे, साली ने कर दिया कुछ ऐसा, देखें फिर क्या हुआ

Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर हमें शादी से जुड़ी कई वीडियोज देखने को मिलती हैं। यहां बड़ी तादाद में हर रोज विवाह से जुड़े वीडियो देखे और अपलोड भी किए जाते हैं। इनमें कुछ को देखकर सचमुच हंसी रोकना तक मुश्किल होता है। अभी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो जमकर देखा जा रहा है। […]

Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर हमें शादी से जुड़ी कई वीडियोज देखने को मिलती हैं। यहां बड़ी तादाद में हर रोज विवाह से जुड़े वीडियो देखे और अपलोड भी किए जाते हैं। इनमें कुछ को देखकर सचमुच हंसी रोकना तक मुश्किल होता है। अभी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो जमकर देखा जा रहा है। वीडियो दूल्हा-दुल्हन से जुड़ा हुआ है। इस वीडियो में दुल्हन स्टेज पर चढ़ने ही वाली होती है तभी जो कुछ होता है उसे देख आप हैरान रह जाएंगे। वायरल हो रहे इस वीडियो में दुल्हन जयमाला स्टेज पर जाने के लिए एंट्री लेती है और उसका दूल्हा वहीं खड़ा होकर उसका इंतजार कर रहा होता है। जैसे ही दुल्हन स्टेज के पास पहुंचती है दूल्हा उसे स्टेज पर लाने के लिए हाथ आगे बढ़ाता है। लेकिन तभी उसकी साली जो कुछ करती है वो देख आपकी आंखें खुली रह जाएंगी। दरअसल दूल्हा जैसे हाथ आगे करता है, दुल्हन की बहन उसका हाथ बार-बार पीछे कर देती है। ये देख वहां खड़े लोगों को समझ नहीं आता आखिर ये क्या हो रहा है। https://www.instagram.com/tv/Chd3oh2BBkZ/?utm_source=ig_web_copy_link आखिरी में दुल्हन के बोलने पर उसकी बहन दूल्हे के हाथ में उसका हाथ दे देती हैं। वायरल हो रहा ये वीडियो royal_kathiyawadi_couple नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है। अभी तक इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं।


Topics:

---विज्ञापन---