---विज्ञापन---

Viral Video: कुत्ते ने पकड़ लिया टाइगर का कान, चिल्लाता रहा खतरनाक जानवर, इस दृश्य ने इंटरनेट पर ला दिया तूफान

Tiger-Dog Video: सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते हैं। यहां ऐसे-ऐसे वीडियो में देखने को मिल जाते हैं, जो आपने कभी अपनी लाइफ में भी नहीं देखे होंगे और ना ही सूने होंगे। एक ऐसा वीडियो अब वायरल हो रहा है। इसमें एक कुत्ते में टाइगर की नाक में […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Nov 5, 2022 12:54
Share :

Tiger-Dog Video: सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते हैं। यहां ऐसे-ऐसे वीडियो में देखने को मिल जाते हैं, जो आपने कभी अपनी लाइफ में भी नहीं देखे होंगे और ना ही सूने होंगे। एक ऐसा वीडियो अब वायरल हो रहा है। इसमें एक कुत्ते में टाइगर की नाक में दम कर दिया। शक्तिशाली जानवर कुत्ते से मुक्ति पाना चाहता है, लेकिन कुत्ता उसे छोड़ ही नहीं रहा है।

वास्तव में, बाघ काफी असहाय दिखाई देता है। कुत्ते ने बाघ के कान को पड़क रखा होता है और कुत्ता लगातार उसे काटे जा रहा है और खतरनाक जानवर चिल्लाए जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि जैसे कुत्ते को उस बाघ ने उसका भी डैडी मान लिया है।

---विज्ञापन---

https://www.instagram.com/reel/CjVcMJSvv_F/?utm_source=ig_embed&ig_rid=815b1d21-d271-4ea6-8a50-71ada1611b42

यह किसी चिड़ियाघर का वीडियो लग रहा है और साथ में एक शेर भी बैठा है और दोनों को उत्सुकता से देख रहा है। इस अजीबोगरीब क्लिप को एनिमल्स पावर नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने शेयर किया है। वीडियो में सामने एक बच्चा भी अपने केयर टेकर के साथ दिख रहा है और दोनों आराम से जानवरों को लड़ते हुए लुफ्त उठा रहे हैं।

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Nov 05, 2022 12:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें