---विज्ञापन---

Viral Video: बिल्ली ने चूहे पर किया ऐसे अटैक, देख लोगों का घूम गया दिमाग

Viral Video: बिल्लियां जितनी प्यारी होती हैं उतनी है अनुशासित भी। अपने साथ-साथ अपने मालिकों का भी बेहद ध्यान रखती हैं। यूजर्स को सोशल मीडिया पर इन दिनों एनिमल्स से जुड़े रोचक और मजाकिया वीडियो काफी पसंद आ रहे हैं। ऐसे में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें चूहे बिल्ली की लड़ाई देखी जा रही […]

Edited By : Ojaswi Tripathi | Updated: Jul 28, 2022 13:37
Share :

Viral Video: बिल्लियां जितनी प्यारी होती हैं उतनी है अनुशासित भी। अपने साथ-साथ अपने मालिकों का भी बेहद ध्यान रखती हैं। यूजर्स को सोशल मीडिया पर इन दिनों एनिमल्स से जुड़े रोचक और मजाकिया वीडियो काफी पसंद आ रहे हैं। ऐसे में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें चूहे बिल्ली की लड़ाई देखी जा रही है। जो लोगों का ध्यान अपने तरफ खींच रही है।

चूहे और बिल्ली के बीच लड़ाई से जुडे़ इस वीडियो को कुछ ही घंटों में हजारों लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो पर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। चंद सेकंड का वीडियो देखकर मालूम होता है कि बाथरूम में बिल्ली आराम से बैठी है कि तभी एक बड़ा सा चूहा भी अंदर दाखिल हो गया। मजेदार है कि चूहे के अंदर आते ही वहां पहले से मौजूद शख्स ने दरवाजा बंद कर दिया। फ्रेम में इसके बाद जो कुछ हुआ सबसे ज्यादा देखने लायक है।

---विज्ञापन---

दरअसल दरवाजा बंद होते ही चूहा अंदर ही फंसा रह गया। इधर आराम से बैठी बिल्ली ने भी आसान शिकार समझकर तुरंत चूहे पर हमला कर दिया। हैरान करने वाले वीडियो में देख सकते हैं कि खुद पर बिल्ली का हमला होता देख चूहा बिल्कुल भी हार नहीं मानता। वो शिकारी के चंगुल से बचने की पूरी कोशिश करता है। वहीं दोनों के बीच लड़ाई में बैकग्राउंड में गुर्राने की जो आवाज सुनाई देती है, किसी को भी डराने के लिए काफी है।

चूहे बिल्ली के बीच लड़ाई से जुड़ा ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जमकर देखा जा रहा है। इसे इंस्टाग्राम पर catsclubofusa नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है। वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Ojaswi Tripathi

First published on: Jul 28, 2022 01:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें