Viral Video: हर रोज हजारों लाखों वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर देखे और अपलोड किए जाते हैं। इनमें शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो की तादाद सबसे ज्यादा होती है। विवाह से जुड़े कुछ वीडियो तो आते ही धूम मचा देते हैं और लंबे समय तक देखे जाते हैं। अभी दूल्हे के भाभी का डांस वीडियो सामने आया है। इसमें भाभी स्टेज पर जमकर डांस करते देखी जा रही हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं दूल्हा-दुल्हन शादी के बाद स्टेज पर खड़े हैं और सारे महमान भी वहां पर मौजूद हैं। तभी दूल्हे की भाभी आती हैं और दूल्हा-दुल्हन को सरप्राइज देती हैं। बता दें, भाभी ‘अपने देवर की बारात ले के’ पर डांस करना शुरू करती हैं। दूल्हा-दुल्हन को उनके इस डांस के बारे में कुछ पता नहीं होता। दोनों के साथ वहां मौजूद महमान भी उन्हे देखकर हैरान रह जाते हैं।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---
भाभी गाने के एक-एक लाइन पर इतना मस्त स्टेप करती हैं कि हर कोई बस देखता रह जाता है। वायरल हो रहा ये वीडियो यूट्यूब पर Queen’s wedding world नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। अभी तक वीडियो पर हजारों में लाइक आ गए हैं। साथ ही लोग इसे काफी शेयर भी कर रहे हैं।
(Zolpidem)