---विज्ञापन---

Viral Video: सपना चौधरी की याद आ जाएगी इस भाभी के ठुमकों को देख, चंद सेकेंड में कातिलाना अदाओं से बरपाया कहर

Viral Video: सपना चौधरी अब हरियाणा में ही नहीं बल्कि देशभर में जाना माना नाम बन गया है। सपना के नाम पर ही हर कार्यक्रम हिट हो जाता है। अब ऐसे में सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते हैं। इनमें डांस के ज्यादा होते हैं और अब उनमें देसी […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Feb 2, 2023 15:46
Share :
Viral Video, Sapna Choudhary

Viral Video: सपना चौधरी अब हरियाणा में ही नहीं बल्कि देशभर में जाना माना नाम बन गया है। सपना के नाम पर ही हर कार्यक्रम हिट हो जाता है। अब ऐसे में सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते हैं। इनमें डांस के ज्यादा होते हैं और अब उनमें देसी डांस हो रहा होता है तो ज्यादातर उनमें सपना के डांस को ही फॉलो करते हुए देखा गया है। सपना के ठुमकों का कोई तोड़ नहीं, लेकिन अब एक वीडियो जो सामने आया है, उसमें एक भाभी ने इतने दमदार ठुमके लगाए कि आपको भी सपना की याद आ जाएगी। ये भाभी किसी ग्राउंड में ताबड़तोड़ देसी स्टाइल में डांस करती नजर आ रही हैं।

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं। इनके इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। सपना चौधरी के डांस प्रोग्राम में हजारों लोग शिरकत करते हैं। ना सिर्फ हरियाणा बल्की आसपास के राज्यों में भी सपना का जलवा है। एक कार्यक्रम में तो बुजुर्ग भी जबकर नाचने लगा, जब सपना स्टेज पर डांस कर रहीं थीं। सपना को देखकर लोगों का उत्साह काफी बढ़ जाता है। अब ऐसी ही दीवानगी इन भाभी में भी देखने को मिल रही हैं, जहां इन्होंने हरियाणवी गाने पर सपना चौधरी की याद दिला दी।

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---

एक पल को ऐसा आया, जब ठुमकों से लग गई आग

भाभी को वीडियो में कुछ ही सेकेंड में लाजवाब डांस से लाखों दिलों को जीतते हुए देखा जा सकता है। कुछ देर के लिए तो आप सब भूल जाएंगे। इनके ठुमकों ने कमाल ही कर दिया। एक तो पीछे हरियाणवी गाना बज रहा था और उसपर भाभी का गजब डांस वाहवाही लूट गया।

भाभी के डांस वीडियो को उषा यादव के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो को अब तक 44k से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो को खूब लाइक भी मिले हैं। साथ ही भाभी के डांस को गजब बताते हुए लोगों ने बहुत कमेंट किए।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Feb 02, 2023 03:46 PM
संबंधित खबरें