---विज्ञापन---

Viral Video: अनजान लड़की देख शख्स ने कर दिया प्रपोज, फिर जो हुआ उसे देख हो जाएंगे लोटपोट

Viral Video: इन दिनों इंटरनेट पर फनी वीडियोज की बाढ़-सी आ गई है। इनमें से कुछ वीडियोज जहां इतने मजेदार होते हैं कि आप उन्हें बार-बार देखना पसंद करते हैं, तो कुछ वीडियो इतने इमोशनल होते हैं कि आपकी आंखों में भी आंसू आ जाते हैं। वहीं, कुछ वीडियो में लोग अपने स्वैग से नेटिजन्स […]

Edited By : Ojaswi Tripathi | Updated: Aug 5, 2022 14:01
Share :

Viral Video: इन दिनों इंटरनेट पर फनी वीडियोज की बाढ़-सी आ गई है। इनमें से कुछ वीडियोज जहां इतने मजेदार होते हैं कि आप उन्हें बार-बार देखना पसंद करते हैं, तो कुछ वीडियो इतने इमोशनल होते हैं कि आपकी आंखों में भी आंसू आ जाते हैं। वहीं, कुछ वीडियो में लोग अपने स्वैग से नेटिजन्स का दिल जीत लेते हैं। लेकिन आज जो वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं वो काफी हटकर है। ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रही है।

इसमें देख सकते हैं कि दो लड़कियां पार्क में मोबाइल यूज करने में बिजी है। तभी एक शख्स दोनों के पास पहुंचा और ‘सलाम’ किया। इनमें एक लड़की ने सलाम का जवाब लिया और शख्स को देखने लगी। इधर उसने भी एक सेकंड की देरी किए बगैर गुलाब के फूल देने लगा। लड़की पूछती है तो तपाक से जवाब दिया कि क्या उसे फूल कबूल है? लड़की शख्स की बात सुनकर अपनी हंसी नहीं रोक पाती और पूछती है उसे कोई और लड़की नहीं मिला क्या?

फ्रेम में इसके बाद जो कुछ किसी के भी होश उड़ाने के लिए काफी है। दरअसल शख्स आगे कहता है कि वो प्रपोज भी करना चाहता था मगर प्रपोज करने की लाइन ही भूल गया। इसपर लड़की तुरंत कहती है कि पहले वो लाइन याद करके आए। शख्स तपाक से कहता है कि उसे प्रपोज करने की लाइन याद करने में उसे दो-तीन महीने लगेंगे। वीडियो इसके बाद जो कुछ होता है देखने लायक है।

वीडियो कब और कहां का है इसकी जानकारी नहीं है। इसे इंस्टाग्राम पर official_viralclips नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

HISTORY

Written By

Ojaswi Tripathi

First published on: Aug 05, 2022 02:01 PM
संबंधित खबरें