---विज्ञापन---

Viral Video: स्विमिंग पूल के पास कयामत बनकर टूटी ‘Sapna Choudhary’, नहाते लोगों के साथ लगा दिए जबरदस्त ठुमके

Sapna Choudhary Viral Video: हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों में हर कोई सपना चौधरी का दीवाना है। सपना का अगर कोई कार्यक्रम होने जा रहा है तो वहां हजारों की भीड़ कुछ ही देर में जुट जाती है। सपना अगर कहीं पहुंच जाए तो दर्शकों में एनर्जी भर आए। हरियाणवी गानों पर धमाल मचाने वाली […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Feb 20, 2023 14:57
Share :

Sapna Choudhary Viral Video: हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों में हर कोई सपना चौधरी का दीवाना है। सपना का अगर कोई कार्यक्रम होने जा रहा है तो वहां हजारों की भीड़ कुछ ही देर में जुट जाती है। सपना अगर कहीं पहुंच जाए तो दर्शकों में एनर्जी भर आए। हरियाणवी गानों पर धमाल मचाने वाली सपना की ये ही काबिलियत है कि उन्होंने जब भी डांस किया उसमें अपना 100 प्रतिशत दिया। आज के दौर में खूब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं और अगर उनमें कोई देसी डांस का वीडियो है तो उसमें देखा जा सकता है कि सभी की कोशिश रहती है कि वे भी सपना जैसे ठुमके लगा सकें। अब एक खुद सपना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्विमिंग पूल में नहाते लोगों के साथ डांस कर रही हैं।

बिग बॉस फेम सपना चौधरी के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। सपना का जलवा कुछ ये समझें कि एक कार्यक्रम में तो बुजुर्ग भी जबकर नाचने लगा, उस दौरान सपना स्टेज पर डांस कर रहीं थीं। सपना को देखकर लोगों का उत्साह काफी बढ़ जाता है। ऐसा ही इस वीडियो में भी देखने को मिल रहा है। सपना इसमें Pani Chhalke गाने पर खूब ठुमके लगाती दिख रही हैं। उन्होंने हरे रंग का सूट पहना हुआ है। वह अपनी अदाओं से सभी का दिल जीतती नजर आईं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Hair Growth TIPS: हफ्ते में दो बार लगाएं इन 2 तेलों का नुस्खा, तेजी से बढ़ेंगे बाल…मजबूती-चमक भी आएगी

---विज्ञापन---

सपना के ठुमकों से नहीं हटेगी नजर

Desi Geet नामक एक चैनल द्वारा Youtube पर सपना के इस वीडियो को डाला गया है। सपना के इस वीडियो को 15M से भी अधिक व्यूज मिले हैं। ऐसा दिखता है जैसे सपना का पहले से कुछ वजन बढ़ा है। लेकिन, अब भी उनके ठुमके किसी से कम नहीं हैं। सपना के पास डांस करने को काफी सारे स्टेप्स हैं। इन्हीं को देख नीचे नहा रहे लोगों में एनर्जी आ गई और वे भी नहाते-नहाते आनंद लेने लगे।

और पढ़िए – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 15, 2023 05:33 PM
संबंधित खबरें