---विज्ञापन---

Viral Video: सपना चौधरी इस लड़की पर हुईं फिदा! फिर कुछ यूं दोनों ने लगाए ठुमके

Viral Video: इंटरनेट पर कब क्या वायरल होने लग जाए, यह कोई नहीं जानता। वहीं, कुछ चेहरे ऐसे हैं, जो हमेशा सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। इनमें एक सपना चौधरी (Sapna Choudhary) भी हैं। सपना की हर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होती रहती है। वैसे तो सपना खुद ही बहुत एक्टिव […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Dec 28, 2022 18:40
Share :

Viral Video: इंटरनेट पर कब क्या वायरल होने लग जाए, यह कोई नहीं जानता। वहीं, कुछ चेहरे ऐसे हैं, जो हमेशा सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। इनमें एक सपना चौधरी (Sapna Choudhary) भी हैं। सपना की हर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होती रहती है। वैसे तो सपना खुद ही बहुत एक्टिव रहती हैं और अपने इंस्टा व फेसबुक जैसे अकाउंट से पोस्ट करती रहती हैं, लेकिन उनके पुराने से पुराने गानों पर जो लोग वीडियो बनाते हैं, वे भी कुछ कम कमाल के नहीं होते। अब जो वीडियो सामने आई है, उसमें सपना खुद लाजवाब डांस करती नजर आईं। हालांकि, इस वीडियो में लोगों की नजर स्टेज पर हरियाणवी डांसर की ही तरह ठुमके लगा रही एक बच्ची पर गई।

बिग बॉस फेम और हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। सपना चौधरी के डांस शो में आमतौर पर हरियाणा में हजारों प्रशंसकों की भीड़ देखी जाती है। उनकी लोकप्रियता बच्चों में भी है। अब जो वीडियो सामने आई है, उसमें भी एक बच्ची खूब बेहतरीन डांस करती नजर आ रही है। वहीं, सपना भी उस बच्ची पर फिदा दिखीं।

---विज्ञापन---

सपना की तरह स्टेप्स कर रही है ये लड़की

इंटरनेट पर जो सपना और इस छोटी बच्ची की वीडियो देखने को मिल रही है। यह बेशक पुरानी है, मगर अब देखने वालों को दोबारा आनंद का एहसास दिला रही है। वह लड़की सपना की ही तरह स्टेज पर स्टेप्स कर रही है।

---विज्ञापन---

बता दें कि गूगल पर सर्च किया गया तो एक निजी साइट ने इस वीडियो का छोटा पार्ट शेयर कर रखा था। वहीं, जब इस वीडियो को youtube पर सर्च किया गया तो पता चला इस गाने पर तो 181M से भी अधिक व्यूज हैं। इसलिए हम आपके लिए यह पूरी वीडियो लेकर आए हैं। Trimurti Cassettes द्वारा इस वीडियो को शेयर किया गया है।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Dec 28, 2022 06:40 PM
संबंधित खबरें