---विज्ञापन---

Viral Video: सपना चौधरी की तरह भाभी ने कमरे में लगाए कमर तोड़ ठुमके, हर कोई हो गया दीवाना, देखें

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर वैसे तो जाने क्या-क्या वायरल होता है, लेकिन आजकल इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के गानों पर भाभियां जमकर डांस कर रही हैं। कहीं डीजे पर कमर तोड़ डांस हैं तो कहीं घर की छत पर ही सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jan 27, 2023 11:51
Share :
Sapna choudhary Dance

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर वैसे तो जाने क्या-क्या वायरल होता है, लेकिन आजकल इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के गानों पर भाभियां जमकर डांस कर रही हैं। कहीं डीजे पर कमर तोड़ डांस हैं तो कहीं घर की छत पर ही सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) की तरह ठुमके नजर आ  रहे हैं।

देखें एक और शानदार डांस

https://www.instagram.com/p/BlOfDk2n5HT/?igshid=Yzg5MTU1MDY%3D

---विज्ञापन---

मन्ने पल-पल, पल-पल याद तेरी सतावे

इंस्टाग्राम पर इन दिनों एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में भाभी ने अपने कमरे में ऐसा डांस किया कि सपना चौधरी पर फेल नजर आ रही हैं। पल्लवी नाम के अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो एक कमरे का है। सपना चौधरी के हरियाणवी गाने, ‘मन्ने पल-पल, पल-पल याद तेरी सतावे’ पर नाचते हुए देखा जा रहा है।

इतने लोगों ने देखा वीडियो

भाभी ने इस गाने पर ऐसा कमर तोड़ डांस किया है कि कोई भी उनके डांस का दीवाना हो जाए। डांस में एक खास बात यह भी है कि भाभी ने पूरा डांस एक ही जगह पर खड़े होकर कर दिया। वीडियो को करीब आठ हजार लोगों ने देखा है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Jan 26, 2023 07:59 PM
संबंधित खबरें