TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Viral Video: स्टेज पर साली ने किया ऐसा डांस, लोग बोले ‘माधुरी दीक्षित’ भी फेल

Viral Video: सोशल मीडिया पर अकसर शादी समारोह के डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसे ही एक वीडियो में शादी के लिए स्टेज सजा था। दूल्हा-दुल्हन बैठे थे। इस बीच साली स्टेज पर काली साड़ी में आती है। फिर उसने बॉलीवुड सॉन्ग ‘डिंग डोंग डिंग एक दो तीन चार’ पर ऐसा कातिलाना डांस किया। […]

sali dance
Viral Video: सोशल मीडिया पर अकसर शादी समारोह के डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसे ही एक वीडियो में शादी के लिए स्टेज सजा था। दूल्हा-दुल्हन बैठे थे। इस बीच साली स्टेज पर काली साड़ी में आती है। फिर उसने बॉलीवुड सॉन्ग ‘डिंग डोंग डिंग एक दो तीन चार’ पर ऐसा कातिलाना डांस किया। लोग बोले इसके आगे तो माधुरी दीक्षित भी फेल है।

साड़ी के साथ मोतियों और सितारों का चमकने वाला ब्लाउज पहना हुआ है

Viral Video में डांस कर रही लड़की बेहद आकर्षित डांस स्टेप कर रही है। वह गाने के बोल के साथ हुबहू डांस स्टेप कर रही है। उसके आसपास लोग हूटिंग कर उसका उत्साह बढ़ा रहे है। स्टेज पर बैठा दूल्हा भी अपनी पत्नी से उसके बारे में पूछता दिखाई दे रहा है। लड़की ने साड़ी के साथ मोतियों और सितारों का चमकने वाला ब्लाउज पहना हुआ है। गले में मैचिंग की एंटीक ज्वेलरी पहनी है जो उसकी ड्रेस के साथ बेहद फब रही है। डांस करते हुए उसने पूरे स्टेज को कवर किया है।  

वीडियो बार-बार शेयर की जा रही है

नेटिजन्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो पर अब तक 1.5 मिलियन व्यू हो चुके हैं। इतना ही नहीं वीडियो पर अब तक 96.8k लाइक आ चुके हैं। 300 से अधिक लोग वीडियो पर कमेट कर चुके हैं। कमेट में यूजर्स लड़की के डांस की तारीफ कर रहे हैं। वीडियो बार-बार शेयर की जा रही है। यूजर्स लड़की के डांस को बॉलीवुड अभिनेत्री और बेहद उम्दा डांसर माधुरी दीक्षित से कम्पेयर कर रहे हैं।  


Topics:

---विज्ञापन---