---विज्ञापन---

Viral Video: रिपोर्टर ने मैडम से पूछा सवाल, बदले में मैडम ने दिया ऐसा जवाब, सुन हो जाएंगे लोटपोट

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों फनी वीडियोज की बाढ़-सी आ गई है। इनमें से कुछ वीडियोज जहां इतने मजेदार होते हैं कि आप उन्हें बार-बार देखना पसंद करते हैं, तो कुछ वीडियो इतने इमोशनल होते हैं कि आपकी आंखों में भी आंसू आ जाते हैं। वहीं, कुछ वीडियो में लोग अपने स्वैग से […]

Edited By : Ojaswi Tripathi | Updated: Mar 7, 2024 21:11
Share :

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों फनी वीडियोज की बाढ़-सी आ गई है। इनमें से कुछ वीडियोज जहां इतने मजेदार होते हैं कि आप उन्हें बार-बार देखना पसंद करते हैं, तो कुछ वीडियो इतने इमोशनल होते हैं कि आपकी आंखों में भी आंसू आ जाते हैं। वहीं, कुछ वीडियो में लोग अपने स्वैग से नेटिजन्स का दिल जीत लेते हैं। लेकिन आज जो वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं वो काफी हटकर है। ये वीडियो लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।

महज कुछ सेकंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक रिपोर्टर किसी गांव में रिपोर्टिंग करने गया है। जहां पर उसे किसी स्कूल के बच्चे और टिचर मिली हैं। रिपोर्टर उन्हे देखकर उनसे कुछ सवाल पूछता है। जिसके सामने से मैडम ऐसा जवाब देती हैं जिसे सुन आप हैरान रह जाएंगे। बता दें, रिपोर्टर मैडम से जनवरी की स्पेलिंग पूछता है, ये सुन मैडम जवाब नहीं दे पाती हैं।

---विज्ञापन---

View this post on Instagram
Klonopin) 5px; flex-grow: 0; margin-right: 14px; margin-left: 2px;”>

---विज्ञापन---

A post shared by SAKHT LOGG 🔥 (@sakhtlogg)

रिपोर्टर मैडम के पीछे पड़ जाता है और जब मैडम जनवरी की स्पेलिंग बताती हैं तो उसे सुन रिपोर्टर दंग रह जाता है। वायरल वीडियो को sakhtlog नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। जिसपर हर कोई मेजदार कमेंट कर रहा है। वीडियो पर अभी तक कई लाइक्स भी आ चुके हैं।

HISTORY

Edited By

Ojaswi Tripathi

Edited By

rahul solanki

First published on: Aug 29, 2022 03:46 PM
संबंधित खबरें