---विज्ञापन---

Viral Video: ओरंगुटान ने 3 प्यारे बाघ शावकों को गोद लिया, प्यार से दूध पिलाने के साथ खेलता भी है…देखें

Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल होते हम सभी जानवरों के वीडियो देखना पसंद करते हैं। पशु दयालु प्राणी हैं, जो एक दूसरे के प्रति दया और उदारता दिखाने के लिए जाने जाते हैं। बोलते न हो लेकिन जानवर अपनी ही भाषा में सब समझते हैं। अब बाघ के 3 शावकों को प्यार से खाना […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Aug 3, 2022 19:09
Share :

Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल होते हम सभी जानवरों के वीडियो देखना पसंद करते हैं। पशु दयालु प्राणी हैं, जो एक दूसरे के प्रति दया और उदारता दिखाने के लिए जाने जाते हैं। बोलते न हो लेकिन जानवर अपनी ही भाषा में सब समझते हैं। अब बाघ के 3 शावकों को प्यार से खाना खिलाने वाले और उनके साथ खेलने वाले नर ओरंगुटान का एक खूबसूरत वीडियो फिर से सामने आया है, जिसने नेटिजन्स को भावुक कर दिया है।

वीडियो पुराना है और फिर से इंटरनेट पर छा रहा है। वीडियो में दक्षिण कैरोलिना के मर्टल बीच सफारी में एक ओरंगुटान दिखाया गया है, जिसने तीन बाघ शावकों को गोद लिया है। वह उनकी सरोगेट मदर बन गया है।

---विज्ञापन---

वीडियो में ओरंगुटान को खिलाते हुए प्यारे बच्चे बाघ शावकों के साथ खेलते हुए और उन्हें प्यार से नहलाते हुए दिखाया गया है। एक मां की तरह ओरंगुटान को एक बोतल से बच्चों को दूध पिलाते हुए और फिर उन्हें गले लगाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो निश्चित रूप से आपको भावुक कर देगा।

जानवर के हावभाव ने लोगों का दिल जीत लिया और कई लोगों ने टिप्पणी की है कि जानवर इंसानों से बहुत बेहतर हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों को ढेरों वीडियो वायरल होते हैं और हंसी के साथ कई सबक भी दे जाते हैं।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Aug 03, 2022 07:09 PM
संबंधित खबरें