TrendingVenezuelaimd weather forecastTrump

---विज्ञापन---

Viral Video: लड़की देखते ही बंदर ने खोया आपा, सरेआम कर दी किस

सोशल मीडिया के नए दौर में कब क्या वायरल (Viral) हो जाए कहा नहीं जा सकता है। रोजाना आप ऐसे वीडियोज़ देखते होंगे जो या तो बहुत सेंसेटिव होते होंगे या फिर फनी। इन दिनों भी ऐसा ही एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर हंसते-हंसते आपके […]

सोशल मीडिया के नए दौर में कब क्या वायरल (Viral) हो जाए कहा नहीं जा सकता है। रोजाना आप ऐसे वीडियोज़ देखते होंगे जो या तो बहुत सेंसेटिव होते होंगे या फिर फनी। इन दिनों भी ऐसा ही एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर हंसते-हंसते आपके पेट में दर्द होने लगेगा। आखिर ये वीडियो है ही इतना मजेदार। यह वीडियो एक बंदर और लड़की से जुड़ा है। इसमें लड़की कुछ खा रही है कि तभी अचानक बंदर उसके पास पहुंचा और किसने लगा। फ्रेम में इसके बाद जो कुछ हुआ सोच नहीं सकते हैं। इसे कुछ ही देर में हजारों व्यूज और लाइक मिल चुके हैं। नेटिजन को भी ये खासा पसंद आया है। चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि लड़की बेंच पर बैठकर आराम से कुछ खा रही है। उसके पीछे एक बंदर भी खड़ा है जिसे वो अपने मोबाइल कैमरे में शूट कर रही है। देख सकते हैं कि बंदर चुपके से लड़की के करीब पहुंचा और उसके होठों को चूमने लगा। फ्रेम में ये एक दृश्य है जो किसी को भी हंसाने के लिए काफी है। हैरान करने वाली बात है कि लड़की को किस करने के बाद बंदर वहां से तुरंत खिसक गया।   लड़की की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है। वो हक्का-बक्का रह जाता है। उसे समझ ही नहीं आता कि उसके साथ अचानक ये हुआ क्या। इसे इंस्टाग्राम पर meemlogy नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है


Topics:

---विज्ञापन---