TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Viral Video: सपना चौधरी के गाने पर भाभी ने ढाया कहर, घर की छत पर मस्ती से किया देसी डांस

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन डांस के खूब वीडिया वायरल होते हैं। शादियों का भी सीजन चल रहा है तो वहां से हर रोज कोई न कोई डांस का वीडियो इंटरनेट पर छा ही जाता है। हालांकि, अब जो एक नया वीडियो वायरल हुआ है, वह एक घर की छत का है। अब […]

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन डांस के खूब वीडिया वायरल होते हैं। शादियों का भी सीजन चल रहा है तो वहां से हर रोज कोई न कोई डांस का वीडियो इंटरनेट पर छा ही जाता है। हालांकि, अब जो एक नया वीडियो वायरल हुआ है, वह एक घर की छत का है। अब नाचने का मन हो और कोई स्पीकर पर सपना चौधरी का गाना चला दे तो जो रोमांच बढ़ जाता है। वो ही दृश्य अब वायरल हो रहे वीडियो में देखने को मिल रहे हैं। इसमें एक महिला साड़ी पहनकर खूब मजेदार डांस करती नजर आ रही है। वह देसी स्टाइल में ही डांस करती हैं, जिसे देख नेटिजन्स कह रहे हैं कि ये तो बिलबुल सपना के जैसे ही ठुमके लगाती हैं। बिग बॉस फेम और हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। सपना चौधरी के डांस शो में आमतौर पर हरियाणा में हजारों प्रशंसकों की भीड़ देखी जाती है। हम अक्सर उनके प्रशंसकों को उनके गानों पर पागल होते हुए देखते हैं। एक शो में तो एक बुजुर्ग भी दर्शकों के बीच में डांस करने लगा, उस समय सपना स्टेज पर डांस कर रही थीं। ऐसी ही दीवानगी इस महिला में भी देखी गई।

नीली साड़ी में महिला ने हरियाणवी गाने 'बैरां' पर लगाए ठुमके

वायरल हो रही वीडियो को यूट्यूब पर बहुत प्यार मिल रहा है। भाभी के डांस वीडियो इन दिनों काफी डिमांड में हैं। अब जो वीडियो वायरल है, उसमें महिला नीली साड़ी पहने हुए है और सपना के हरियाणवी गाने 'बैरां' पर ठुमके लगा रही है। इस वायरल डांस वीडियो को नीलू मौर्य के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया गया। वीडियो को 394K व्यूज मिल चुके हैं।


Topics: