TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Viral Video: वरमाला पहनाते समय ‘पहले मैं-पहले मैं’ में बहुत बढ़ गई बात, फिर हुआ ये हाल

Viral Video: भारत में शादियां अपनी रस्मों की वजह से जानी जाती है। वहीं, शादी दूल्हा और दुल्हन के बीच प्यारी प्यारी गतिविधियां के बिना अधूरी है। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो आए दिन वायरल होते हैं, जिनमें दूल्हे और दुल्हन के अलग ही तौर तरीके नजर आते हैं। हाल ही में ऐसा ही […]

Viral Video: भारत में शादियां अपनी रस्मों की वजह से जानी जाती है। वहीं, शादी दूल्हा और दुल्हन के बीच प्यारी प्यारी गतिविधियां के बिना अधूरी है। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो आए दिन वायरल होते हैं, जिनमें दूल्हे और दुल्हन के अलग ही तौर तरीके नजर आते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक दूल्हा-दुल्हन के बीच अपनी शादी के दिन वरमाला डालने को लेकर 'पहले मैं-पहले मैं' की दौड़ शुरू हो गई। वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि दूल्हा और दुल्हन हाथों में वरमाला लिए शादी के मंच पर खड़े हैं। इसमें देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को वरमाला पहनाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, एक व्यक्ति ने दूल्हे को पकड़ रखा होता है और इसी कारण दुल्हन के लिए दूल्हे को वरमाला डालना मुश्किल हो जाता है।

आखिरकार दूल्हे की हुई जीत

जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, अंत में दूल्हा तमाम खींचतान के बाद आखिरकार वरमाला डाल ही देता लेता है। तो इस प्यारी सी लड़ाई में दूल्हे की जीत होती है।   वीडियो को bridal_lehenga_designn ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। पेज शादी के वीडियो से भरा हुआ है और इंस्टाग्राम पर इसे लाखों बार देखा गया है। वीडियो पर कैप्शन में लिखा है, 'ये वरमाला हो रही है या कुछ या।'


Topics:

---विज्ञापन---