---विज्ञापन---

Viral Video: ऑनलाइन इंटरव्यू दे रहा था शख्स, पीछे विशालकाय सांप देख दंग रह गए लोग

Viral Video: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इंटरव्यू दे रहे शख्स के पीछे एक अजगर आ गया।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 12, 2023 19:07
Share :
person giving online interview python seen behind
इंटरव्यू के दौरान पीछे दिखा विशालकाय सांप

Snake Viral Video: कई बार में कैमरे में ऐसी घटनाएं कैद हो जाती हैं, जिन पर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स जब ऑनलाइन इंटरव्यू दे रहा था तभी उसके पीछे एक विशाल सांप दिखाई दिया। सांप को देखते ही पैनल में मौजूद तमाम लोग हैरान रह गए लेकिन इंटरव्यू दे रहा शख्स टस से मस ना हुआ।

घटना का वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया गया है, जिसमें पॉडकास्ट कर रहे एक व्यक्ति के पीछे छत से लटकता हुआ अजगर दिखाई दे रहा है। दिलचस्प बात यह है कि विशाल अजगर को अपने इतने करीब देखने के बाद भी आदमी बेहद शांत रहा और इंटरव्यू में अपनी बात जारी रखा। यह देखकर इंटरव्यू में शामिल अन्य लोग हैरान रह गए।

---विज्ञापन---

UPI के अनुसार, सिडनी में मौजूद सलाहकार फर्म द स्ट्रैटेजी ग्रुप द्वारा पॉडकास्ट में, फ्रेश पर्सपेक्टिव्स के मेजबान द्वारा रेजेन फार्मर्स म्यूचुअल के एंड्रयू वार्ड का साक्षात्कार लिया जा रहा था , तभी उनके पीछे की छत से एक सांप निकल आया। वीडियो में देखा जा सकता है कि इस डिबेट में शामिल अन्य लोगों ने बताया कि आपके पीछे सांप है।

---विज्ञापन---

हालाँकि वह शख्स बिना घबराए, डरे वहीँ बैठा रहा और अपनी बात कहता रहा। सांप को देखकर शख्स ने यह कहा कि यह एक कालीन अजगर है। कुछ दिन पहले ही अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं।

कालीन अजगर जहरीले नहीं होते हैं, इस प्रजाति के अजगरों में नुकीले दांत भी नहीं होते हैं। हालाँकि, इसका मतलब यह नहीं है कि ये जानलेवा नहीं हैं। अपने बड़े आकार और ताकत के अलावा, कालीन अजगर में लगभग 100 छोटे, तेज दांत भी होते हैं जिनके काटने पर घाव हो सकता है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 12, 2023 07:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें