---विज्ञापन---

Viral Video: घर में घुस रहा था सांप तो महिला ने चप्पल से मारा, आगे का वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

Snake Viral Video: सोशल मीडिया पर सांप का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह चप्पल लेकर भागता दिखाई दे रहा है।

Edited By : News24 हिंदी | Dec 21, 2023 19:00
Share :
Snake Viral Video

सांप को देखते ही लोगों की हालत खराब हो जाती है। सांपों से लोगों में डर इसलिए भी होता है क्योंकि सांप की प्रजातियों के बारे में  लोगों के पास जानकारी नहीं है। सोशल मीडिया पर सांप के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। इस वक्त एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला के घर की तरफ एक सांप तेजी आता दिखाई दे रहा है। सांप को भगाने के लिए महिला ने चप्पल से उसे मार दिया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप तेजी से एक घर की तरफ आ रहा है, जहां कुछ महिलाएं मौजूद हैं। महिलाएं सांप को अपनी तरफ आता देख जोर से चिल्लाने लगीं। हालांकि सांप मुड़ा नहीं बल्कि महिलाओं की तरफ ही आता रहा। इसी बीच महिला ने चप्पल लेकर सांप को मार दिया। वीडियो के अगले हिस्से में जो हुआ, यकीनन उस पर विश्वास कर पाना मुश्किल है।

---विज्ञापन---

जब महिला ने सांप को चप्पल से मारा तो सांप रुक तो गया लेकिन फिर वह चप्पल लेकर भागने लगा। सांप ने अपने मुंह से चप्पल को पकड़ लिया और वहां से भागने लगा। वीडियो में महिला कह रही है, इधर मत आओ लेकिन जब सांप नहीं रुका तो उसने चप्पल फेंक दिया। सांप के मुंह में चप्पल फंस गया और वह चप्पल लेकर वहां से भाग गया।

सांप को चप्पल ले जाते देख महिलाएं भी हैरान रह गईं। वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ये सांप तो चप्पल लेकर भी भाग गया। वीडियो को इंस्टाग्राम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 9 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है जबकि ढ़ाई लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है।

सांप को चप्पल चोर बता रहे लोग

एक ने लिखा कि यह सांप तो चप्पल चोर निकला। एक अन्य ने लिखा कि हो सकता है कि सांप का फन चप्पल में फंस गया हो और वह उसे ना निकाल पा रहा हो। एक ने लिखा कि यह मजाक का विषय नहीं है। उसका मुंह फंस गया है और वह उसे निकाल नहीं पा रहा है। एक ने लिखा कि पहली बार मैंने ऐसे जानवर को चप्पल चुराते देखा, जिसके पैर ही नहीं हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 21, 2023 07:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें