TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Viral Video: इनके डांस के आगे व‍िक्‍की कौशल भी फेल! वायरल हुआ ‘तौबा-तौबा’ गाने पर डांस का प्यारा वीडियो

Viral Video: साड़ी में बच्चों के साथ डांस कर रहीं ये महिला मचा रहीं हैं सोशल मीडिया पर धूम! 'तौबा-तौबा' गाने पर डांस देखकर विक्की कौशल समेत कई स्टार्स ने की तारीफ। वीडियो देखिए और आप भी झूम उठिए!

Photo From Google
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें साड़ी पहने एक महिला अपने दो बच्चों के साथ फिल्म 'बैड न्यूज' के गाने 'तौबा-तौबा' के हुक स्टेप पर डांस कर रही है। यह वीडियो इतना प्यारा और मनमोहक है कि इसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। वीडियो में महिला बड़ी ही खूबसूरती और उत्साह के साथ डांस करती दिख रही है। मुस्कुराते हुए वह सारे स्टेप्स बड़ी सफाई से करती है। वीडियो के बैकग्राउंड में एक घर नजर आ रहा है। इस क्लिप को इंस्टाग्राम पर अब तक 46.75 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 26 लाख से ज्यादा बार वीडियो पर हार्ट रिएक्ट करके यूजर्स ने इसे पसंद किया है। यह भी पढ़े: Kuwait Divorce: आइला इतनी फास्‍ट! शादी के 3 म‍िनट के भीतर ही हुआ तलाक, बन गया अनचाहा र‍िकॉर्ड विक्की कौशल समेत इन स्टार्स ने की तारीफ
  • इस वायरल वीडियो ने कई स्टार्स का ध्यान खींचा है। खुद विक्की कौशल ने भी वीडियो पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने लिखा, "वाह!!!" और तीन फायर इमोजी भी बनाए।
  • इसके अलावा, गाने के कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस, एक्ट्रेस तारा शर्मा, एक्टर अमोल कांबले ने भी वीडियो पर कमेंट कर महिला की तारीफ की है।
यह है वीडियो : 'बैड न्यूज' फिल्म के गाने हो रहे हैं खूब पसंद
  • 19 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म 'बैड न्यूज' दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। 'तौबा तौबा' के अलावा फिल्म के अन्य गाने भी लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं।
  • यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'गुड न्यूज' का सीक्वल है। 'बैड न्यूज' का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है और इसे इशिता मोइत्रा और तरुण डुडेजा ने लिखा है। फिल्म में विक्की कौशल, त्रिपती डिमरी, एमी विर्क और नेहा धूपिया मुख्य भूमिकाओं में हैं।
  • यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है और लोग इसे शेयर कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यह भी पढ़े: Viral Video: “खाना तो खाने दो कहती रह गई महिला” सीट के लिए इतनी देर में भिड़ गए यात्री Viral Video के बारे में ज्यादा जानकारी :
  • यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर 'deepshikha_12345' द्वारा शेयर किया गया था।
  • वीडियो में महिला का नाम दीपशिखा बताया जा रहा है।
  • दीपशिखा एक हाउसवाइफ हैं और पंजाब में रहती हैं।
  • दीपशिखा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं।


Topics:

---विज्ञापन---