TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Viral Video: न हाथ में बोतल और ना ग्लास, फिर भी चढ़ी ऐसी मस्ती कि बारात में डांस करते हुए बनाने लगा पैग

Viral Video Today: सोशल मीडिया पर भारतीय शादियों की कई वीडियो आए दिन सामने आती रहती हैं। कभी कभी डांस के दौरान या खाना पर, कुछ बातें ऐसी हो जाती हैं, जो इंटरनेट पर वायरल होने लगती हैं। अब, सोशल मीडिया पर एक प्रफुल्लित करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक आदमी को […]

Viral Video Today: सोशल मीडिया पर भारतीय शादियों की कई वीडियो आए दिन सामने आती रहती हैं। कभी कभी डांस के दौरान या खाना पर, कुछ बातें ऐसी हो जाती हैं, जो इंटरनेट पर वायरल होने लगती हैं। अब, सोशल मीडिया पर एक प्रफुल्लित करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक आदमी को बारात में नाचते हुए देखा जा सकता है लेकिन वास्तव में वह उसका विचित्र डांस है। देसी शादियां अक्सर एक दम खुली होती है। जहां खुलकर डांस समेत दारू पीने की भी व्यवस्था एक दम कमाल की होती है। लेकिन क्या होता है जब आप शादी में शराब नहीं पीते हैं और नशे में होने का नाटक करना पड़ता है? ऐसे में इस आदमी ने नकली का ही पैग बनाना शुरू कर दिया और इसके एक्शन के साथ ही गजब का समय बांधा। ढोल पर नाचते हुए आदमी मजाकिया चेहरे और हावभाव बनाता है जिसमें ड्रिंक बनाने की पूरी प्रक्रिया दिखाई देती है। नेटिजन्स आदमी के असामान्य नृत्य से चकित थे और मजाक में कहा कि वह अपने पेय में बर्फ डालना भूल गया।


Topics:

---विज्ञापन---