TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

क्यों अयोध्या राम मंदिर में खड़े होकर रोने लगे विधायक? यूजर ने लिखा-पाप का पछतावा हो रहा होगा

Ram Mandir Ayodhya : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक विधायक राम मंदिर में खड़े होकर रोते दिखाई दे रहे हैं। समाजवादी पार्टी से विधायक अभय सिंह जब राम मंदिर में रामलला का दर्शन करने पहुंचे तो वह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और रो पड़े।

विधायक अभय सिंह
Ram Mandir Ayodhya : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है, राजनीति के केंद्र में रहे राम मंदिर से कई राजनीतिक दल के नेता दूरी बनाये हुए हैं। इसी बीच एक विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो राम मंदिर के अंदर खड़े होकर होकर रो रहे हैं। आखिर क्यों राम मंदिर में खड़े होकर रोने लगे विधायक? अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में खड़े होकर रो रहे विधायक का नाम अभय सिंह है। अभय सिंह गोशाईगंज विधानसभा से विधायक हैं। राम मंदिर बनने के बाद जब वह पहली बार रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे तो वह भावुक हो गए और रो पड़े। सोशल मीडिया पर उनकी फोटो वायरल है।

सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे कमेंट्स

एक X यूजर ने लिखा कि जिसके शरीर में भारतीय डीएनए होगा, वो पहली बार मंदिर को देखकर भावुक हो ही जाएगा। बताइए अपने ही देश में प्रभु राम के लिए जगह नहीं थी। वो भी मुगलों की वजह से नहीं, हिंदू नाम लिखने वाले नेताओं की वजह से। विधायक अभय सिंह के चेहरे से भाव जाहिर हो रहे हैं। एक ने लिखा कि ये इतने भी सीधे नहीं हैं, जितने दिखाई दे रहे हैं। देखें वीडियो वहीं एक ने लिखा कि यह सब दिखावा है, जनता मे सहानुभूति बनी रहे इसलिए नौटंकी चालू है। एक ने लिखा कि आज कल लोग रामलला की आड़ में अपना गुनाह छुपाने में लगे हैं। एक ने लिखा कि हाल ही में जो पाप इन्होंने किया, उसकी का पछतावा कर रहे हैं। यह भी पढ़ें : शादी के दौरान हुई नोटों की बारिश, दुल्हन नहीं कर पाई कंट्रोल! मजेदार वीडियो वायरल बता दें कि गोसाईगंज से सामाजवादी पार्टी के विधायक अभय सिंह ने राज्यसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान क्रॉस वोटिंग किया था। इससे वह सपा के नेताओं के निशाने पर हैं। संभावना जताई जा रही थी कि वह अन्य सपा नेताओं के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---